अप्रैल,19,2024
spot_img

दियारा जैसे सुदूर क्षेत्र में काम करने में भी हिचक नहीं दिखाने वाले साहसी एसआई दयानंद मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर भावुक हो उठा कुशेश्वरस्थान

spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना में ढाई माह से कार्यरत एसआई दयानंद मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर सहायक पुलिस कर्मियों एवं बिहार ग्रामीण पुलिस सहित गण्यमान्य लोगो ने मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग चादर एव माला से समानित किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि प्रशिक्षण के दौरान दिए गए कार्य करने की कुशलता का अच्छे से निर्वाहन किये एवं दियारा जैसे सुदूर क्षेत्र में काम करने में उन्होंने कभी हिचक नहीं दिखाई। ये बहुत कम समय तक इस थाने में हमलोगों के बीच रहे।
इन्होंने 11 मार्च 2021 को यहां योगदान लिया था। लेकिन इनका अनुभव अन्य पुलिस कर्मियों के लिये सदा अनुकरणीय रहेगा। उसके बाद सेवानिवृत्त होने पर दयानंद मिश्रा भाबुक होते हुए कहा कि चालीस वर्षों से पुलिस विभाग में सेवा दे रहा था यह विभाग मेरे परिवार जैसा रहा।दियारा जैसे सुदूर क्षेत्र में काम करने में भी हिचक नहीं दिखाने वाले साहसी एसआई दयानंद मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर भावुक हो उठा कुशेश्वरस्थान
अब मैं नए परिवार में जा रहा हूं वहां भी मैं कुछ हद तक अपनी अनुभव को लोगो के बीच बांटने का प्रयास करूंगा। एवं सदा कानून का पालन करूंगा। मोके पर बालेश्वर तिवारी, जीपी सुमन, किशोरी रमन सिंह ,सुरेश पासवान, उमेश झा, महिला सअनि उषा देवी, रामउदय कुमार, मो मुमताज सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें