अप्रैल,26,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वाले लोगों को 24 से 48 घंटे के अंदर भुगतान करें और बाढ़ में जो नाविक नाव का परिचालन करते हैं उसका भुगतान सही समय पर अंचल करें।

 

यह बातें गुरुवार की देर शाम कुशेश्वरस्थान पूर्वी रेज्ड प्लेटफार्म पर आयोजित बाढ़ समीक्षात्मक बैठक में बोले डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम। साथ ही उन्होंने कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी के सीओ को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर सभी बाढ़ प्रभावित लोगों के बैंक खाते से आधार लिंक करें ताकि लोगो को सही समय पर बाढ़ सहायता राशि खाते में भेजी जा सकें।

डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को सम्मानित करते प्रखंड प्रमुख
डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम को सम्मानित करते प्रखंड प्रमुख

बैठक में उपस्थित कुशेश्वरस्थान पूर्वी के सीओ त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि बाढ प्रभावित लोगो के बीच कुल चार जगहों पर सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है। साथ ही 19 नावों का परिचालन जगह-जगह किया जा रहा है |वही उन्होने बताया, अंचल क्षेत्र में 2 सरकारी तथा 84 निजी नावों का निबंधन कराया गया है।

कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

वही अंचल क्षेत्र के 10 पंचायत में से पाँच पूरी तरह एंव दो पंचायत आंशिक रूप से बाढ प्रभावित है लेकिन धीरे धीरे अंचल कि सभी पंचायते बाढ से प्रभावित हो जाएगी।  वही कुशेश्वरस्थान के सीओ कासिफ नवाज ने बताया कि 14 पंचायतों मे से तीन पंचायत बाढ से आंशिक तौर पर प्रभावित है और पंचायत कुछ दिनों में पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी।

देखिए VIDEO, कैसे डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने किया कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत कार्यालय का श्रीगणेश [su_youtube url=”https://youtu.be/IAwSfI3Dyxk”]

डीएम डॉ.एसएम का जनप्रतिनिधियों के साथ हुए संवाद में जयप्रकाश नारायण पासवान ने बताया कि प्रखंड में प्राकृतिक आपदा यास तूफान के कारण 75% मक्के की फसल नष्ट हो गया है लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा रिपोर्ट सही से नहीं भेजने के कारण किसानों को समुचित लाभ  मिलता नही दिख रहा है।

कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

यहां सबसे अधिक फसल मक्का की ही होती है लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा आक्षाधन रिपोर्ट सही से नहीं भेजा गया है । बाढ़ के कारण कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के नौ पंचायत का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है।कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने इसको लेकर पूर्व प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि दो धबोलिया से कुशेश्वरस्थान होते हुए फूल तोड़ा सड़क संवेदक की लापरवाही के कारण यातायात योग्य सड़क नहीं है जिसको मोटरेबल करा दिया जाए तो लोग प्रखंड मुख्यालय तक आसानी से आ सकते है।

कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

साथ ही खलासीन से  केवटगामा सड़क को मोटरेबुल करवाने से लोगो की आवाजाही सुगम हो जाएगी। जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि बाढ राहत में गरीब लोगो का नाम नही छुटे और गलत लोगो का नाम सूची से हटना चाहिए।

कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

भिण्डुआ के मुखिया गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार सड़क बनाने के लिए किसानों से जमीन ले लेती है लेकिन किसानों से लिया गया भूमी का भुगतान वर्षो से नही किया जा रहा है जिस कारण किसान जिला भूअर्जन पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान है इसिलिए प्रखण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर किसानों को भूमि का मुआवजा हाथो हाथ चेक वितरण कर दिया जाए।

देखिए VIDEO, कैसे डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने किया कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत कार्यालय का श्रीगणेश [su_youtube url=”https://youtu.be/IAwSfI3Dyxk”]

वहीं कमला बलान पश्चिमी तटबंध के निर्माण के बाद इटहर पंचायत के चौकिया गांव में विगत कई वर्षों से कटाव हो रहा है जिसके कारण दर्जनों घर नदी में विलीन हो गया। जिसके पुनर्वास को लेकर डीएम से जनप्रतिनिधियों ने गुहार लगाया।

डीएम डॉॅ. एसएम ने बताया कि कमला बलान पश्चिमी तटबंध जो तीन किलोमीटर में अधूरी है उस तटबंध को करेह तटबंध से जोड़ने के लिए स्वीकृति दे दी गई है अगले वर्ष इस तटबंध का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य पूरा होने के बाद कुशेश्वरस्थान काफी हद तक बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी।
कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने
वहीं बैठक के बाद नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय का फीता काटकर डीएम श्री  राजन ने किया। इससे पूर्व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा के नेतृत्व में नए कार्यालय दुल्हन की तरह सजाया गया था। नए नगर पंचायत कार्यालय के उद्घाटन के बाद डीएम डॉ. एसएम ने नगर पंचायत पदाधिकारी को साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, आपदा के सत्यम सहाय, कृषि पदाधिकारी राधा रमन, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, रत्नेश्वर कुमार, बसंत पंडित सहित सभी संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित लोगों का तीन दिनों के अंदर होगा बैंक खाते से आधार लिंक, नाविकों का होगा भुगतान, कुशेश्वरस्थान पहुंचे डीएम डॉ.त्यागराजएन एसएम ने जानिए क्या दिया बाढ़ को लेकर निर्देश, क्या बताया सीओ ने

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें