अप्रैल,20,2024
spot_img

जाले में अंतरजिला गिरोह के दो चोरों समेत तीन शातिरों को बाइक समेत ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस के किया हवाले

spot_img
spot_img

जाले। थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में चोरी की नीयत से घर के छतपर चढ़ रहे कथित तीन की संख्या में पहुचे कथित चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जोगियारा गांव के उमेश प्रसाद सिंह के छत के रास्ते दो युवक घर मे घुसने का प्रयास कर रहा था कि गृहस्वमी उमेश प्रसाद सिंह की नजर छत पर चढ़ रहे दोनो पर परी, चोर चोर हल्ला करने पर गांव में सामूहिक गस्ती कररहे युवक एवं पड़ोसी पहुचे एवं तीनो कथित चोर को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

जानकारी के अनुसार, बीते एक पखवारा पूर्व गांव के आधा दर्जन घर मे चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,उसी घटना के दौरान उमेश प्रसाद सिंह के पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गया था। पुनः चोरी की नीयत  उनके घर में मंगवार बुधवार की रात छत के रास्ते घर मे घुसने के दौरान गृहस्वामी की नजर पर गई,एक पखवारा पूर्व चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा सामूहिक तौर पर गस्ती किया जा रहा था। गस्ती कर रहे युवकों द्वारा दोनों दो युवक को पिटाई के वाद उसने एक अन्य शागिर्द के शामिल रहने की बात बताया ,पकड़े युवक के पहचान पर एक वाइक चालू हालत रखे गली खरे एक युवक की पहचान किया उसे भी ग्रामीण पकड़कर तीनों कथित चोर को कब्जा में कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय पहुंचकर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें तीनों ने अपना नाम पता मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव निवासी महेश माझी का पुत्र अनिल माझी व दूसरा कमतौल थाना क्षेत्र के जहांगीर टोला के रणजीत सदा का पुत्र सरोज सदा तीसरा मुजफ्फरपुर के औराई थाना के रतवारा के गुड्डू माझी बताया। मौके से पुलिस ने वाइक संख्या बीआर 06बी2 -9808 को जप्त किया है। पूछताछ के बाद तीनो कथित चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें