अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा में कोरोना को लेकर अलर्ट, चलेगा मास्क अभियान, बगैर मास्क के प्रतिष्ठान होंगे सील, कोविड-19 के पॉजिटिव वाले इलाकों की होगी जांच, क्षेत्र में बनेगा कॉटेन्मेंट ज़ोन

spot_img
spot_img

दरभंगा। गृह विभाग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए इस पर नियंत्रण के लिए पुनः विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है। संपूर्ण दरभंगा जिला क्षेत्र में 30 स्थलों पर लगातार गहन मास्क चेकिंग के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

दरभंगा जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहा एवं हाट बाजार क्षेत्र में मास्क के उपयोग की सघन जांच की जाएगी एवं मास्क का उपयोग न करते पाए जाने पर दंडित भी किया जाएगा। इसके साथ ही जिला के सभी प्रतिष्ठानों एवं वाहनों में मास्क के प्रयोग की जांच की जाएगी। वैसे प्रतिष्ठान या वाहन जिनमें मास्क का प्रयोग करते हुए नहीं पाया जाएगा उन्हें सील कर तथा जुर्माना से दंडित किया जाएगा। मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में वैसे क्षेत्र जहाँ विगत 7 दिनों में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, वहाँ के शत प्रतिशत लोगों की कोविड जांच होगी। वैसे क्षेत्र में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निश्चित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वैसे क्षेत्र को काँटेन्मेंट ज़ोन में तब्दील किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| उदास पड़ा Gaighat | ये Beniabad में कैसा हादसा...चौकीदार Rajeshwar Sahni की करंट से मौत

जिले के जिन स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनके नाम निम्नलिखित है। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र, दरभंगा बस/ टैम्पू स्टैंड एवं आस-पास के क्षेत्र, लहेरियासराय बस/ टैम्पू स्टैंड, संपूर्ण जिला क्षेत्र में बसों आदि वाहनों/ मास्क चेकिंग, दरभंगा रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्र, संपूर्ण सदर अनुमंडल क्षेत्र, संपूर्ण बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र, संपूर्ण बिरौल अनुमंडल क्षेत्र, लहेरियासराय थाना समाहरणालय, टावर चौक, लोहिया चौक, बाकरगंज, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र बेंता चौक, अल्लपट्टी, नाका नंबर 06, नगर थाना क्षेत्र दरभंगा टावर, नाका नंबर 05, मिर्जापुर चौक, म्यूजियम गुमती, विश्वविद्यालय थाना आयकर चौराहा, बेला मोड़, दिल्ली मोड़, बाजार समिति क्षेत्र, बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय मुख्यालय एवं बाजार क्षेत्र, बेनीपुर आशापुर चौक, धरोड़ा चौक एवं आसपास के क्षेत्र, बिरौल सुपौल बाजार, कुशेश्वरस्थान बाजार, बहेड़ी बाजार एवं आसपास का क्षेत्र, सिंहवाड़ा भरवारा बाजार, सिमरी थाना एवं आसपास का क्षेत्र, केवटी खिरमा बाजार, केवटी मुख्यालय,जाले मुख्यालय/ बाजार, कुशेश्वरस्थान बेर चौक, घनश्यामपुर बाजार एवं आसपास का क्षेत्र, हनुमाननगर बिशनपुर थाना एवं आसपास का क्षेत्र, हायाघाट बाजार एवं आसपास का क्षेत्र, हायाघाट सुरहाचट्टी बाजार, मनीगाछी बाजार एवं आस-पास का क्षेत्र, तारडीह सकतपुर बाजार, एवं अलीनगर बाजार।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections| बीच फंसी मां...छुआछूत...अटक कर सटक जाएंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें