मार्च,29,2024
spot_img

अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानित

spot_img
spot_img

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 12 लाभुकों को प्रदान किया गया एक- एक लाख, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 4 लाभुकों को प्रदान किए गए एक-एक लाख अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानित

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में डॉ. त्यागराजन एसएम darbhanga dm ने अंतरजातीय विवाह करने वाले 12 व दिव्यांगजन से विवाह करने वाले चार लाभुकों को एक- एक लाख रुपए का एफडी प्रदान किया गया।

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों में पैगंबरपुर, केवटी की श्रीमती हर्षिता, सहोरा, हायाघाट की अर्चना कुमारी, बांग्लागढ़, दरभंगा की श्वेता कुमारी गेहूमी, बहादुरपुर की राधा कुमारी, रहमगंज, दरभंगा की सुगंधा आनंद, मधुपुर, दरभंगा की रागनी कुमारी, भरौली, सिंहवाड़ा की रितु कुमारी, गुठली, केवटी की भावना कुमारी, अचलपुर, बेनीपुर की विभा कुमारी, गोदाईपट्टी, हनुमान नगर की रागनी कुमारी तारालाही, बहादुरपुर की डोली कुमारी एवं गेहूंमी, शिवधारा, बहादुरपुर की रिंकू कुमारी शामिल हैं।अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानितमुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2020 के अंतर्गत बनोली, दरभंगा की सुबी कुमारी, कोयला स्थान, दरभंगा की शोभा कुमारी, मोहम्मदपुर, कमतौल, दरभंगा के मो. सिराज व आजमनगर, दरभंगा के कन्हैया कुमार चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटे में स्कार्पियो लूट का खुलासा, अंतर जिला वाहन गिरोह के लुटेरे को दबोचा, स्कार्पियो के साथ बाइक भी बरामद

मौके पर डीएम डॉ.एसएम ने कहा कि समाज को समावेशी विचारधारा से जोड़ने तथा सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य से अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि एफडी के रूप में दिया जाता है। इस राशि का उपयोग वे 3 वर्ष के बाद कर सकते हैं।अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानित

मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पति- पत्नी में से किसी एक के दिव्यांग होने पर दिव्यांग लाभुक को एक लाख रुपये, पति व पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर दोनों को एक -एक लाख रुपये तथा इसके साथ अंतरजातीय विवाह होने पर एक लाख रुपये अतिरिक्त, यानी 3 लाख रुपये का फिक्स डिपाजिट प्रदान किया जाता है।अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानितअंतरजातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों को 2 वर्ष के अंदर अपनी अपनी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एवं शादी प्रमाण पत्र के निबंधक या मुखिया के प्रमाण पत्र सहित अपना आवेदन आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से या सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जमा करना होता है। इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा नूपुर उपस्थित थे।
अंतरजातीय विवाह वाली जोड़ी गदगद,दरभंगा DM डॉ.एसएम ने किया 1लाख का FD देकर सम्मानित

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें