मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा सीएम कॉलेज में देववाणी को मिलेगा दस दिनी विस्तार,शिविर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराइए, सरल संस्कृत बोलना सीखिए

spot_img
spot_img

मुख्य बातें
सीएम कॉलेज में 25 फरवरी को 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का सांसद गोपाल जी ठाकुर करेंगे उद्घाटन

संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा अशोक कुमार झा होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में तय की गई रूपरेखा
अपराह्न काल में प्रशिक्षिका अंशु कुमारी प्रतिभागियों को 10 दिनों में सिखाएंगी सरल संस्कृत बोलना
शिविर के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का किया जाएगा पूर्णतः पालन :प्रो. विश्वनाथ

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

दरभंगा। सीएम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आगामी 25 फरवरी से 6 मार्च  के बीच 10 दिवसीय “संस्कृत संभाषण शिविर” का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन 25 फरवरी को दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर करेंगे,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार झा उपस्थित होंगे।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में शिविर की प्रशिक्षिका अंशु कुमारी 10 दिवसीय संभाषण शिविर की झांकी प्रस्तुत करेंगी। शिविर संचालन के लिए गठित समिति की एक बैठक प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जिसमें शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha | Jhanjharpur Seat | झंझारपुर लोकसभा सीट...मैं जनता हूं... उन्हीं की शह से उन्हें मात करता रहा हूं...

बैठक में अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. इन्दिरा झा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पी के चौधरी,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आर एन चौरसिया, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जिया हैदर, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार राठौर, शिविर संयोजक डॉ. संजीत कुमार झा, प्रो. अभिलाषा कुमारी, डॉ. अब्दुल हई,प्रो. रीतिका मौर्या,विपिन कुमार सिंह, प्रतुल कुमार तथा अमरजीत कुमार आदि शामिल हुए।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर में कोरोना महामारी के सभी नियमों का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
शिविर के संयोजक डॉ. संजीत कुमार झा ने कहा कि अभी तक 50 से अधिक शिक्षकों एवं छात्र प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है,जबकि अन्य इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आर एन चौरसिया ने कहा कि ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। संस्कृत संभाषण  शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।दरभंगा सीएम कॉलेज में देववाणी को मिलेगा दस दिनी विस्तार,शिविर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराइए, सरल संस्कृत बोलना सीखिए

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटे में स्कार्पियो लूट का खुलासा, अंतर जिला वाहन गिरोह के लुटेरे को दबोचा, स्कार्पियो के साथ बाइक भी बरामद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें