अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले की जांच में जुटा बिहार एटीएस के साथ तेलंगाना और उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधक दस्ता, तीन राज्यों के अधिकारी कर रहे चार संदिग्धों की तलाश

spot_img
spot_img
दरभंगा। बिहार के दरभंगा पार्सल ब्लास्ट की जांच में बिहार एटीएस के साथ तेलंगाना और उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधक दस्ता भी लगा है। जांच एजेंसियों को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। चार संदिग्धों के इसमें शामिल होने की बात सामने आई है। इसमें दो भारत के हैं, जबकि दो अन्य के विदेश में होने की बात कही जा रही है।
कुछ संदिग्धों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। ब्लास्ट का तार विदेश से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं।दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके की जांच में तीन राज्यों की एटीएस जुटी है। 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से भेजे गए पार्सल में कम क्षमता का विस्फोट हुआ था। जीआरपी की शुरुआती छानबीन के बाद बिहार एटीएस ने इसकी जांच शुरू की।
पार्सल सिकंदराबाद से भेजा गया था, लिहाजा तेलंगाना एटीएस भी इसकी छानबीन में लग गई। पार्सल पर जो मोबाइल नम्बर मिला वह उत्तर प्रदेश के शामली का है। इसके बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद ली गई।
कपड़ों के जिस पार्सल में धमाका हुआ था उसमें एक शीशी भी मिली थी। उसमें कुछ केमिकल था। बताया जाता है कि कपड़ों के बंडल की आड़ में उसी केमिकल को संदिग्धों तक भेजा जाना था। हालांकि, अभी पता नहीं चला पाया है कि शीशी में कौन सा केमिकल था। (Darbhanga blast, three state ats enquiry, four unwanted)
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें