अप्रैल,24,2024
spot_img

Biraul: सीएचसी में चिकित्सक डॉ. अभय कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मरीज के परिजनों की मारपीट, धमकी देकर गए, कर्मियों में भय

spot_img
spot_img
spot_img
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बीती रात एक जख्मी का इलाज कर रहे सीएचसी के चिकित्सक डॉ.अभय कुमार एवं अन्य महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जख्मी के परिजनों ने मारपीट व गलत व्यवहार करने से कर्मियों में भय है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फूल कुमार मिश्र ने देशज टाइम्स को बताया कि थाना क्षेत्र के लदहो निवासी अमरेंद्र पासवान किसी नोंकदार हथियार से जख्मी स्थिति में इलाज के लिए रात करीब 11.20 बजे सीएचसी लाया गया था।
जहां डॉ.अभय कुमार की ओर से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिए। इसी दौरान जख्मी के परिजनों ने अपना सलाह देते हुए चिकित्सक को सीएचसी मे ही इलाज करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन चिकित्सक ने परिजनों के इस दबाव को नहीं मानते हुए बेहत इलाज के लिए परिजनों को सलाह दे ही रहे थे कि वे लोग इस बात से आक्रोशित हो गए और चिकित्सक सहित एएनएम अन्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर चिकित्सक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए।
प्रभारी ने बताया कि मरीज के परिजनों ने जाते जाते यह चेतावनी दे दी कि अगर हमलोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत किया गया तो हम भी आपलोगों के विरुद्ध हरिजन एक्ट में डाल देंगे।
डॉ.अविनाश कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी अपने को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। सीएचसी मे प्राइवेट नहीं बल्कि पुलिस कर्मी को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाय। सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा ने बताया कि रात की घटना है। इसकी जांच की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें