अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा प्रशासन का बड़ा फैसला, बेहतर प्रगति नहीं करने वाले आवास सहायक होंगे सेवामुक्त

spot_img
spot_img

पीएमएवाई(जी) में प्रगति को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, डीडीसी तनय सुल्तानिया ने की बैठक, दिए कई निर्देश

 

 

दरभंगा। उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में पीएमएवाई(जी) में प्रगति को लेकर वैसे आवास सहायक जिनकी प्रगति विगत 15 दिनों में काफी असंतोषजनक रही हैं, के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में कम प्रगति वाले आवास सहायकों के नाम एवं उनके पंचायत के साथ निम्न प्रकार हैं :-

बहेड़ी प्रखंड अन्तर्गत बहेड़ी पूर्वी/ईनाई पंचायत के आवास सहायक गोविंद कुमार, मिटुनियाँ पंचायत के आवास सहायक पप्पू दास, बहेड़ी पश्चिमी पंचायत के आवास सहायक विजय कुमार किशकु एवं बलिगांव पंचायत के आवास सहायक पंकज कुमार सिंह द्वारा विगत 15 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में काफी असंतोषजनक प्रगति रही है।

वहीं बिरौल प्रखंड के ईटवा शिवनगर पंचायत के आवास सहायक मो. जसमी अख्तर, गनौर तरवारा पंचायत के आवास सहायक सुजीत कुमार दत्त, ननौरा बैराम पंचायत के आवास सहायक मो. सदाफ, बिरौल पंचायत के आवास सहायक सुनील कुमार झा, रामनगर पंचायत के आवास सहायक शिव कुमार चौधरी

केवटी प्रखंड अन्तर्गत छाछा पचाढ़ी पंचायत के आवास सहायक नागेश्वर लाल यादव, कोठिया पंचायत के आवास सहायक विनोद कुमार, रजौड़ पंचायत के आवास सहायक सुमित कुमार एवं मझिगामा पंचायत के आवास सहायक अमित कुमार राय

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

वहीं, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड अन्तर्गत उजुवा सिमरटोका पंचायत के आवास सहायक प्रदीप झा, जाले प्रखंड अन्तर्गत अहियारी दक्षिणी पंचायत के आवास सहायक भवेश कुमार चौधरी, ढ़ढिया पंचायत के आवास सहायक हरिवंश चौधरी, कतरौल बसंत पंचायत के आवास सहायक ललित कुमार महतो एवं रेवढ़ा पंचायत की आवास सहायक मुकेश कुमार,

अलीनगर प्रखंड अन्तर्गत लहटा तुमौल सुहथ पंचायत के आवास सहायक सुजीत कुमार, मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत ब्रह्मपुरा भतपुरा पंचायत के आवास सहायक अमरजीत कुमार, नेहरा पश्चिमी पंचायत के आवास सहायक अभितोष कुमार, राजे पंचायत के आवास सहायक शशि रंजन एवं उजान पंचायत के आवास सहायक रामकृत सिंह, बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बाथो रढ़ीयाम पंचायत के आवास सहायक किशोर कुमार मल्लिक

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

वहीं, हरिपुर पंचायत के आवास सहायक अमित कुमार गुप्ता, महिनाम पंचायत के आवास सहायक प्रकाश कुमार एवं पोहद्दी पश्चिमी पंचायत के आवास सहायक कैलाश पूर्वे, बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत दिलावरपुर पंचायत की आवास सहायक आदया झा

सिंहवाड़ा प्रखंड अन्तर्गत हरपुर पंचायत के आवास सहायक बबलू गुप्ता एवं मनकौली पंचायत के आवास सहायक शैलेश कुमार, कुशेश्वरस्थान प्रखंड अन्तर्गत पकाही झझड़ा पंचायत के आवास सहायक बहादुर महतो, हनुमाननगर प्रखण्ड अन्तर्गत नेयाम छतौना पंचायत की आवास सहायक चन्दा कुमारी, गोदाईपट्टी पंचायत के आवास सहायक आलोक रंजन एवं नरसारा पंचायत के आवास सहायक नसरे आलम

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

बहादुरपुर प्रखंड अन्तर्गत टीकापट्टी देकुली पंचायत के आवास सहायक मणिभूषण कुमार, उघरा महापारा पंचायत के आवास सहायक अजीत कुमार, खराजपुर पंचायत के आवास सहायक कृष्ण मोहन पासवान तथा सदर प्रखण्ड अन्तर्गत अतिहर पंचायत के आवास सहायक धनंजय कुमार एवं कंशी पंचायत के आवास सहायक राजीव कुमार चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में धीमी प्रगति रही है।

उप विकास आयुक्त श्री सुल्तानिया ने असंतोषजनक एवं धीमी प्रगति वाले उपरोक्त सभी आवास सहायकों को सख्त चेतावनी देते हुए निदेशित किया गया है कि आगामी 15 दिनों में यदि उनके पंचायतों में आवास निर्माण योजना में प्रगति नहीं होती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनका अनुबंध रद करने की कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें