मार्च,29,2024
spot_img

बेनीपुर की जरूरत को मिला विधायक विनय चौधरी की बुलंद आवाज, विस में अपने ही सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था पर घेरा, पूछा-क्या स्वास्थ्य मंत्री बताएंगें…

spot_img
spot_img

बेनीपुर। स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य महकमा एवं शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। यहां तक कि अपने सरकार को भी विधानसभा में घेरने से भी बाज नहीं रहे हैं। उन्होंने आज पुनः दो सवाल खड़ा कर अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को कटघरे में खड़ा किया है। इसमें उन्होंने पहला सवाल विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी एवं दूसरा सवाल एंबुलेंस की समस्या के संबंध में उठाया है। उन्होंने विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए कहा है किक्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि यह बात सही है कि दरभंगा जिलांतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपुर संचालित है, जिसमें सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सक के कुल 25 पदों में से 13 पद तथा स्वास्थ्य कर्मियों के 19 पदों में से 09 पद रिक्त है, यदि हां तो सरकार कबतक वर्णित रिक्त पदों पर पदस्थापन कराने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों ?

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

साथ ही उन्होंने पूछा है किक्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि दरभंगा जिला के बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का एम्बुलेंस विगत एक वर्ष से खराब है, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यदि हाँ तो सरकार कबतक उक्त अस्पताल में नया एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों ?

दूसरी ओर विधायक श्री चौधरी ने राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से मुलाकात कर बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ सुखाड़ की समस्या का स्थाई समाधान ढूंढने का अनुरोध किया है। इसके लिए जीवछ एवं कमला नदी पर डैम निर्माण के साथसाथ उड़ाही करण कार्य वर्तमान वित्तीय सत्र में करवाने का अनुरोध किया है जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री श्री झा ने सकारात्मक पहल की आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

बेनीपुर की जरूरत को मिला विधायक विनय चौधरी की बुलंद आवाज, विस में अपने ही सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था पर घेरा, पूछा-क्या स्वास्थ्य मंत्री बताएंगें…

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें