अप्रैल,25,2024
spot_img

बजट सत्र: कोरोना काल में निजी विद्लायों की मनमानी पर सरकार ने कहा, नियंत्रण नहीं हमारा विद्यालयों पर

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, 16 मार्च। बिहार में कोरोना काल में निजी विद्यालयों की मनमानी का मामला आज बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भाई बिरेंद्र ने उठाया। विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा कि जो निजी स्कूल कोरोना काल के टाइम में भी मनमानी शुल्क अभिभावकों से वसूल रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं उनके ऊपर क्या कोई कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

राजद विधायक के इस सवाल पर विधानसभा में सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है,लेकिन यह भी सच्चाई है कि हम निजी विद्यालय द्वारा वसूली गई शुल्क वापस दिलवा पाए इसके लिए कोई कानून सरकार के पास नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा मुफ्त है। निजी विद्यालयों की शुल्क पर तो हम अंकुश रखते हैं, लेकिन निजी विद्यालयों द्वारा  वसूले गए शुल्क को वापस दिलाने का प्रावधान हमारे पास नहीं है। उनके पास तरह-तरह के तर्क है। उनका कहना है कि वे ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। हम देखेंगे की सरकार की तरफ से क्या किया जाए ।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

सरकार के निजी विद्यालयों पर अपना नियंत्रण नहीं होने की बात पर विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने सरकार को घेर लिया।राजद विधायक भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने सरकार से कहा कि आखिर वह कौन सी मजबूरी है कि निजी विद्यालयों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।

इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में इस बात का भरोसा दिया कि सरकार इस निजी विद्यालयों पर किस तरह नियंत्रण रख पाए इसके लिए हम आवश्यक कदम उठाएगी।विद्यालयों की मनमानी कैसे रोकी जाए इस पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने ही वर्ष-2019 में मनमाने ढ़ंग से शुल्क वसूले जाने को लेकर विनियमन कानून बनाया था।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Brahmeshwar Mukhiya Murder Case| बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका, ChargeSheet Rejected, हुलास पांडेय को बड़ी राहत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें