अप्रैल,27,2024
spot_img

बेगूसराय में दो युवकों की मौत का मामला गरमाया, पुलिस पर सच्चाई छुपाने का तमंगा, विधायक ने लिखा सीएम नीतीश को खत, कहा-लोगों को रिपोर्ट पर भरोसा नहीं, कुछ कीजिए कराइए उच्चस्तरीय जांच

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय। बेगूसराय के बखरी में होली के दौरान दो युवकों की हुई संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में अल्कोहल नहीं होने की बात कहीं जा रही है लेकिन एक भी लोगों को इस रिपोर्ट पर विश्वास नहीं है, तमाम लोगों का कहना है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रशासन मामले को दूसरा मोड़ दे रही है। सभी लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। case of death of two youths is getting caught।

बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय टीम से निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने तथा परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है। विधायक सूर्यकांत पासवान ने बताया कि बखरी नगर परिषद क्षेत्र के गोढ़ियारी मोहल्ला में 31 मार्च को दो युवकों राजकुमार एवं सकलदेव चौधरी की मौत जहरीली अंग्रेजी शराब पीने से हुई है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम भी हुआ है।
यह मामला बेगूसराय के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक दोनों पदाधिकारियों के संज्ञान में है और उन्होंने घटना के बाद मोहल्ला का दौरा भी किया था लेकिन मृतक की पत्नी से मिले बिना और उनका बयान लेने के बजाए शराब माफियाओं से साठ-गांठ रखने वाले लोगों ने बीमारी से मौत की गलत बयानी करवाकर पूरे मामले को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री बखरी में जहरीली शराब कांड की जांच के लिए भी नवादा की घटना की तरह एक उच्च स्तरीय टीम भेजकर जांच कराएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। साथ ही पीड़ित परिवार को जीवन यापन के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
विधायक ने कहा कि बखरी अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं का कारोबार फल-फूल रहा है। स्थानीय पदाधिकारी शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे इस कारण गरीब लोगों की जिंदगी खतरे में है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। अभी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, अगर जांच नहीं होती है तो हम सड़क से सदन तक इस मामले को उठाएंगे और निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी पर कार्रवाई भी कराएंगे। case of death of two youths is getting caught।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Araria News| Woman Gang Raped | मायके में महिला से चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म, मकई की खेत में 3 दरिंदे, उसी की साड़ी में हाथ-पैर बांधकर छोड़ा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें