अप्रैल,26,2024
spot_img

बिहार के बगहा-नरकटियागंज खरपोखरा रेलवे स्टेशन के नजदीक युवती के साथ बच्चे की हत्या कर फेंकी लाश

spot_img
spot_img
spot_img
बगहा। बगहा-नरकटियागंज रेलखंड स्थित खरपोखरा रेलवे स्टेशन (Kharpokhera railway staion ke line number teen ke pass mahil) के पास लाइन नंबर-3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक बच्चे की लाश को जीआरपी ने आज बरामद कर बगहा नगर थाना को सौंपी है।
रेल सूत्रों के मुताबिक खरपोखरा स्टेशन पर तैनात आरक्षी जयप्रकाश यादव ने कल शनिवार की देर रात करीब 20:50 मिनट पर बगहा जीआरपी के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सूचना दिया कि खरपोखरा लाइन नंबर-3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की लाश पड़ी हुई है।
बिहार के बगहा-नरकटियागंज खरपोखरा रेलवे स्टेशन के नजदीक युवती के साथ बच्चे की हत्या कर फेंकी लाश
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक एवं राजकीय रेल थाना बगहा के सहायक उपनिरीक्षक के साथ घटना स्थल पर समय 21:40 बजे पहुंचे, तो देखें कि एक महिला जो पीले रंग की फ्रॉक एवं हल्के नीले रंग की सलवार पहनी है, उसकी गला रेत हत्याकर फेंक दिया गया है।
उक्त घटना की सूचना एसएचओ लोकल थाना बगहा को भी दे दिया गया। उक्त महिला की लाश लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर पड़ी थी।वहीं कुछ दुरी पर गढ्ढ़े में एक 8 से 10 माह के शिशु का भी शव पड़ा था।
दोनों शवों को कागजी कार्यवाही के बाद समय 3:20 पर अग्रिम कार्यवाही वास्ते जीआरपी अपने कब्जे में लेकर बगहा के लिए चली गई।
बिहार के बगहा-नरकटियागंज खरपोखरा रेलवे स्टेशन के नजदीक युवती के साथ बच्चे की हत्या कर फेंकी लाश
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि खरपोखरा स्टेशन के समीप से दो लाश जीआरपी के द्वारा बरामद करायी गयी है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। शव के पास से एक टीकाकरण का एक कार्ड भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। (Kharpokhera railway staion ke line number teen ke pass mahil)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें