अप्रैल,26,2024
spot_img

वीर कुंवर सिंह विश्वविदयालय में प्रशिक्षण के लिए कम्प्यूटर सेंटर तैयार करने की कवायद शुरु

spot_img
spot_img
spot_img
आरा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए कंप्यूटर सेंटर बनाने के लिए दिए गए पचास लाख से अधिक रुपये की उपयोगिता से वंचित छात्रों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने की पहल अब वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने शुरू किया है। यूजीसी की राशि से स्थापित होने वाले कम्प्यूटर सेंटर का पैसा लेकर परीक्षा विभाग का कम्प्यूटर सेंटर बनाकर ऑनलाइन नामांकन और रिजल्ट बनाने का कार्य करने और छात्रो को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के यूजीसी के उद्देश्यों पर पानी फेर दिए जाने के बाद यह मामला लगातार विवि प्रशासन के समक्ष उठाया जा रहा था।
यूजीसी से कई लोगो ने शिकायत भी की थी और यूजीसी ने पचास लाख से अधिक की राशि से कंप्यूटर सेंटर स्थापित कर छात्रो को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने का कई बार आदेश भी दिया था किंतु यूजीसी के आदेश की लगातार अवहेलना की जाती रही। अब वीर कुंवर सिंह विवि के प्रभारी कुलपति ने यूजीसी से प्राप्त राशि से कंप्यूटर सेंटर में छात्रो को प्रशिक्षित करने की पहल की है।
प्रभारी कुलपति की पहल के बाद विवि प्रशासन कम्प्यूटर सेंटर को विकसित करने की कवायद में जुट गया है। विवि के छात्र छात्राओं में तकनीकी स्किल के विकास के लिए यह एक बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। वर्षो पूर्व स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से यूजीसी द्वारा दिये गए लाखों रुपये का इस्तेमाल परीक्षा विभाग का कम्प्यूटर सेंटर स्थापित करने में लगा दिया था।
इससे छात्रो का स्किल डेवलपमेंट कर तकनीकी विकास का मार्ग अवरुद्ध हो गया था। उधर शिकायत मिलने के बाद यूजीसी ने भी उद्देश्य पूरा नही होने पर राशि लौटाने की कार्रवाई शुरू की थी।इस बीच विवि प्रशासन ने कम्प्यूटर सेंटर को छात्रो के प्रशिक्षण के लिए तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें