अप्रैल,25,2024
spot_img

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी, 99 चुनाव चिन्ह का निर्धारण, 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए

spot_img
spot_img
spot_img
पटना।बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया और सरपंच सहित सभी छह पदों के लिए कुल 99 चुनाव चिह्न का निर्धारण किया गया है। All exercises are completed for panchayat election, 99 logo इसमें से 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं।
आयोग की ओर  से आज निर्धारित इन नामों में मुखिया पद के लिए 36 चिह्न समेत सरपंच पद के लिए 21 चिह्न, जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिह्न, पंच के लिए 10 और वहीं विशेष परिस्थितियों के लिए 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव- 2021 को लेकर मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल, बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेब, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिह्न निर्धारित किया गया है।
सरपंच पद के उम्मीदवारों All exercises are completed for panchayat election, 99 logo  के लिए 21 चिह्न तय सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए 21 चुनाव चिह्न तय किए गए है। इनमें स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लड्डू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, माचिस, छाता, थाली, खल-मूसल, पानी जहाज, ट्रक आदि शामिल हैं।
जिला परिषद सदस्य पद के के लिए 20 चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला-चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप आदि शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिह्न तय किया गया है।
ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। ये चुनाव चिह्न- गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर और बल्ला हैं। इन्हीं चिह्न पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। विशेष परिस्थिति के लिए आयोग ने 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखे हैं। इनमें कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ व गुब्बारा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें