अप्रैल,25,2024
spot_img

आज तक एक बूंद पेयजल नसीब नहीं होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, निर्मली में आक्रोशित ग्रामीणों का पानी आपूर्ति नहीं होने पर हंगामा

spot_img
spot_img
spot_img
निर्मली। लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए करोड़ो रुपये की लागत से प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी बेलही पंचायत में पानी टंकी का निर्माण किया गया।लेकिन लोगों को आज तक एक बूंद पेयजल नसीब नही होने पर नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने गुरुवार को  विभाग के खिलाफ जमकर हो- हंगामा नारेबाजी किया।
लोगों ने कहा सरकार द्वारा लाखों खर्च कर यह टंकी हर घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सालो पहले निर्माण कराया गया। लेकिन विभाग के कर्मी की लापरवाही के चलते लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं नहीं हो सका।वर्ष 2013 में पीएचडी विभाग की ओर से करोड़ो रुपये की लागत से पानी टंकी बनाया गया।
पंचायत के वार्ड संख्या 3, 4, 5, 6, 7 तक उक्त टंकी से लोगों को पानी मुहैया किया जाना है। कुछ जगहों पर आधा अधूरा पाईप बिछा दिया गया है। कुछ घरों में टोंटी भी लगा दिया गया है।लेकिन जब पानी टंकी के कर्मियो द्वरा पानी छोड़ा जाता है तो दर्जनों जगह पानी लिकेज होता है जो सड़को पर बहने लगता है।
कई वर्षों से लोग शुद्ध पानी के लिए टकटकी लगाए हुए है।लेकिन लोगो को एक बूंद पानी नसीब नही होता है। ग्रामीणों ने कई वार विभाग को इसकी सूचना दी है।लेकिन विभाग द्वारा कोड़ा आश्वासन दिया जा रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पांचो वार्ड में जल्द पानी की मुहैया नही कराया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। इस बाबत पूछने पर जेई मो. रेहान ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व मोटर पम्प में खराबी आयी थी इसे ठीक कराकर पम्प हाउस में लगा दिया गया है अगर पानी सप्लाई नहीं हो रही है तो कार्यरत कर्मी की लापरवाही है ।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Motihari News| CRIME BRANCH का अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से ठग लिए 5 लाख के जेवरात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें