अप्रैल,24,2024
spot_img

Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण के 13,534 नए मामले, अकेले पटना में 2,748, जानिए दरभंगा-मधुबनी समेत पूरे बिहार बिहार में कहां कितने कोरोना संक्रमित

spot_img
spot_img
spot_img

टना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 89,393 सैम्पल की जांच में 13,534 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी पटना में आज फिर 2748 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा वैशाली में 805, पश्चिमी चम्पारण में 652, नालंदा में 611, गया में 544 और बेगूसराय में 569 संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Accident News| बरात की बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत, दो मासूमों समेत तीन की मौत

 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 3,84,955 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की की संख्या 10,9945 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.36 रही।

बिहार में कहां कितने कोरोना संक्रमित

अररिया में 218, अरवल में 237, औरंगाबाद में 410, बांका में 72, बेगूसराय में 569, भागलपुर में 535, भोजपुर में 92, बक्स में 143, दरभंगा में 125, पूर्वी चम्पारण में 239, गया में 544, गोपालगंज में 365, जमुई में 101, जहानाबाद में 107, कैमूर में 77, कटिहार में 374, खगड़िया में 223, किशनगंज में 83, लखिसराय में 90, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 351, मुंगेर में 134, मुजफ्फरपुर में 291, नालंदा में 611,नवादा 131, पटना में 2748,पूर्णिया 483, रोहतास में 248,सहरसा में 428, समस्तीपुर में 268, सारण में 376, शिवहर में 50, सीतामढ़ी में 165, सिवान में 220, सुपौल में 295, वैशाली में 805, पश्चिमी चम्पारण में 652 और अन्य राज्य के 73 लोग संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें