अप्रैल,25,2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में मिले 13 हजार 576 नये कोरोना मरीज, 107 की मौत, मप्र के चार बड़े शहरों में लॉककडाउन और नाइट कर्फ्यू के बाद भी 24 घंटे में मिले 4000 से ज्यादा मरीज

spot_img
spot_img
spot_img
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में सोमवार की देर रात को 13 हजार 576 नये मरीज मिले हैं, 107 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा चार लाख 56 हजार 873 हो गया है।  कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में रायपुर जिले में 3442, दुर्ग 1591, राजनांदगांव 1132, बालोद 357, बेमेतरा 641 , कवर्धा 452 , धमतरी 332 , बलौदाबाजार 801, महासमुंद 246 नये कोरोना मरीज मिले हैं । इसी तरह गरियाबंद जिले में 312, बिलासपुर 829, रायगढ़  413, कोरबा 638, जांजगीर 465, मुंगेली 256, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 119 , सरगुजा 208 , कोरिया 184, सूरजपुर 240, बलरामपुर 129, जशपुर 295, बस्तर 173, कोंडागांव 82, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 16, कांकेर 143, नारायणपुर 12 और बीजापुर जिला में 10 नये कोरोना मरीज  मिले हैं।
अगर कोरोना संक्रमण से मौत के आकड़ों की बात करें तो रायपुर में देर रात तक 51 मौत हुई है जबकि दुर्ग में 14, महासमुंद में पांच, बिलासपुर में 10, रायगढ़ में चार और राजनांदगांव जिले में चार , धमतरी सात, दंतेवाड़ा एक, जशपुर एक, सरगुजा दो, बलरामपुर एक, कोरबा दो, गरियाबंद दो, बालोद एक, बेमेतरा एक, कबीरधाम एक की मौत हुई है।
वहीं, मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में लॉककडाउन और नाइट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना की रफ्तार बनी हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में तो श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए भी परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है।

प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,136 नए केस आए हैं और 21 लोगों की मौतें हुई हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,552 संक्रमित मिले हैं और 6 मौतें हुई हैं। भोपाल में 1,456 नए केस मिले और 5 मौत हुई हैं। ग्वालियर में 576 संक्रमित मिले जबकि 6 लोगों की जान गई। जबलपुर में 552 नए मरीज मिले और 4 मरीजों की मौत हो गई। ग्वालियर में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 33% और भोपाल में 28% है।
अस्पताल से श्मशान घाट तक इंतजार
जबलपुर के चौहानी श्मशान घाट में सोमवार को 30 कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन के रिकॉर्ड में 2 दिन में 8 मौतें हुई हैं। वहीं दो कोरोना संदिग्ध शवों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां एक चिता की लपटें बुझते ही दूसरी चिता सजानी पड़ रही है। भोपाल के भदभदा विश्राम घाट की भी यही स्थिति है। यहां सोमवार को 41 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया गया। जगह न होने से जलती चिताओं के बीच बेहद नजदीक दूसरी चिताएं सजाई जा रही थीं। इंदौर में भी अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें