अप्रैल,26,2024
spot_img

NawadaNews: कार से भरी मात्रा में शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img
नवादा, देशज न्यूज। जिले के रजौली चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाली शादी का स्टीकर लगा हुआ सेंट्रो कार को जांच के लिए रोका।Three youth arrested with wine
जांच के क्रम में कार से भारी मात्रा में झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया गया हैं। शराब ले जा रहे तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद विभाग के एएसआई अजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी झारखंड की ओर से आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही थी।
इसी क्रम में एक तेज गति से आ रही सैंटरो कार गाड़ी संख्या यूपी 15 पी 1165 को जांच के लिए रोका गया ।जांच के क्रम में गाड़ी में जूट के बोरे में तीन सौ एमएल का चैंपियन कंपनी का तीन सौ पीस देसी शराब बरामद किया गया।
गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ गांव का रहने वाला राहुल कुमार, हिलसा थाना क्षेत्र के अरप गोड़ा गांव के श्रवण कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के पंडित पुर गांव का राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार राजेश कुमार ने बताया कि व झारखंड के तिलैया में देसी शराब खरीदा था और पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी के शीशे पर शादी का पोस्टर लगाया था ,ताकि पुलिस उसे चेक ना करें और आसानी से शराब लेकर बिहारशरीफ पहुंच जा सके। लेकिन उनकी सारी मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दी। जांच के क्रम में उत्पाद विभाग के सिपाही और होमगार्ड के जवान मौके पर उपस्थित रहे।Three youth arrested with wine

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें