अप्रैल,24,2024
spot_img

लुटेरे की गिफ्तारी के दौरान पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी जख्मी, 4 अपराधी गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

नवादा, देशज न्यूज। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के परना डाबर मोड़ पर बुधवार की देर रात सड़क लुटेरों ने पिस्टल का भय दिखा कर चालक को  पिटकर अधमरा कर दिया और स्कर्पियो व रुपये लूट कर ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक दिया।घटना के करीब आधे घंटे के बाद एक राहगीर ने चालक की पहचान करते हुए (Stoning during robbery, 3 policemen injured including police station in-charge, 4 criminals arrested) परिजनों को सूचना दी।

ड्राइवर इसी थाना क्षेत्र के धोपत्थर गांव का पप्पू कुमार है। ड्राइवर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर (Stoning during robbery, 3 policemen injured including police station in-charge, 4 criminals arrested)  कर दिया। जिसके बाद निजी वाहन से परिजन उसे गया मेडिकल अस्पताल ले गये।

 राजौली थाना अध्यक्ष दरवारी चौधरी व सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। पुलिस कर्मियों ने सूचना मिलते ही नरहट थाने के खंनवा गांव के मननपुर से लूट में शामिल गोपाल सिंह सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी की।पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया, जिसमें (Stoning during robbery, 3 policemen injured including police station in-charge, 4 criminals arrested)  रजौली के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ,जिला सूचना इकाई के पुलिसकर्मी रंजीत कुमार सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायल पुलिसकर्मियों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया ।गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए स्कारपियो व सामान नरहट थाने के झिकरुआ गांव से बरामद कर लिया गया है।  पुलिस ने वाहन लूट के मामले में गिरफ्तार खनवां गांव के गोपाल सिंह, गुलशन सिंह, सुधीर व सिरदला (Stoning during robbery, 3 policemen injured including police station in-charge, 4 criminals arrested)  थाने के फतेहपुर तथा पुलिस थाने के फतेहपुर गांव के नरोत्तम कुमार से लूट में शामिल अन्य अपराधियों का नाम भी पता लगा लिया।
पुलिस जान-माल की क्षति के बावजूद घटना के 2 घंटे बाद भी लुटे गए स्कॉर्पियो की बरामदगी को एक बड़ी सफलता मान रही है। नवादा की एसपी धूरत सायलीें ने रजौली डीएसपी को अन्य (Stoning during robbery, 3 policemen injured including police station in-charge, 4 criminals arrested)  अपराधियों की भी शीघ्र गिरफ्तार कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें