अप्रैल,16,2024
spot_img

दो वाहनों से Nawada में 12 लाख का शराब बरामद, महिला सहित 4 माफिया गिरफ्तार

spot_img
spot_img
नवादा, देशज न्यूज। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर मारुति सुजुकी इको से गुरुवार को 232 कार्टून में रखी 500सौ बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार (12 lakh rupee wine jagat in nawada) किया है।
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि शराब को लेकर जांच समेकित जांच चौकी पर चौबीसों घण्टे जांच होती है। गुप्त सूचना मिली कि मारुति सुजुकी इको से शराब की एक खेंप बिहार प्रवेश करेगी। दोपहर को (12 lakh rupee wine jagat in nawada)  जांच में रहे उत्पाद विभाग के एसआई एवं पुलिस बल के साथ सैफ जवान ने मारुति सुजुकी संख्या बीआर01बीएस-1128 की जांच की गई, तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रहा था। कारोबारी से 232.500 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
मारुति सुजुकी में रहे दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया ।सभी रांची के रहने वाला है ।पूछताछ में बताया कि रांची से बिहार शरीफ शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की मुस्तैदी ने (12 lakh rupee wine jagat in nawada)  शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर मद्धनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीनों को जेल भेज दिया गया। इधर गोविन्दपुर के थानाअध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने गोविन्दपुर जांच चौकी के निकट एक मारुति कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब (12 lakh rupee wine jagat in nawada)  बरामद किया है।
शराब झारखंड के गिरिडीह से लाकर बिहार के बेगूसराय ले जा रहा था। शराब कारोबारी (12 lakh rupee wine jagat in nawada)  सोनी लाल दास को गिरफ्तार कर लिया गया है ।वही राजेश कुमार नामक शराब माफिया भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार शराब माफिया ने स्वीकार किया है कि 5 लाख रु मूल्य की शराब कार के माध्यम से ले जाई जा रही थी । जिसे पुलिस ने देर रात्रि जांच के दौरान बरामद कर लिया है ।24 घंटे के भीतर नवादा जिले में 12लाख रुपये मूल्य की शराब की बरामदगी की गई है ।उत्पाद अधिकारियों का कहना है कि 1 जनवरी 2021 के जश्न के लिए झारखंड (12 lakh rupee wine jagat in nawada)  से बड़े पैमाने पर शराब बिहार लाया जा रहा था ।जिसे पुलिस ने बरामद कर दो नंबरी धंधा करने वाला शराब माफियाओं की मनसूबे को चकनाचूर कर दिया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें