मार्च,29,2024
spot_img

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने फिर अलापा परप्रांतीय मजदूरों का अलाप, कहा-लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों के गांवों से मुंबई वापस लौटने वालों ने बढ़ाई मुसीबत, लेकर पहुंचे कोरोना

spot_img
spot_img
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में परप्रांतीय मजदूरों की वजह से कोरोना का प्रसार हो रहा है। लॉकडाउन के समय जो प्रवासी मजदूर राज्य से बाहर गए थे, उनकी वापसी पर कोरोना जांच की जानी चाहिए थी लेकिन सरकार ने उनकी कोरोना जांच नहीं की, इससे राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है।
राज ठाकरे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार को प्रवासी मजदूरों के लिए स्थाई उपाय करने चाहिए। गांव से लौटने वाले मजदूरों की वापसी पर कठोरता से कोरोना जांच करनी चाहिए। इसलिए केंद्र सरकार को भी इस बाबत विशेष उपाय करने चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्पादन पर रोक नहीं लगाई है, जबकि बिक्री पर रोक लगाई है। उत्पादित सामान की अगर बिक्री नहीं की गई तो इसके दूरगामी परिणाम होने वाले हैं।
इसी तरह जिम, सैलून, क्रीडा, मनोरंजन, साप्ताहिक बाजार आदि पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार को सप्ताह में कम से कम दो -तीन दिन इन सभी को छूट दी जानी चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन कई अस्पताल मरीजों को बिस्तर नहीं दे रहे हैं। इन अस्पतालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें