अप्रैल,19,2024
spot_img

मध्य रेल ने कई स्पेशल ट्रेनों की सेवा बहाल करने के साथ किया विस्तार, जानिए अब बिहार में सोमवार से कौन-कौन सी ट्रेनों की शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

spot_img
spot_img
रेलवे ने स्पेशल ट्रेन सेवा को बहाल करने के साथ ही विस्तारित करने का (Central Railway resumes service of special trains) निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है।
मुंबई। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-
01251 पुणे-काजीपेट स्पेशल (शुक्रवार) दिनांक 9 जुलाई से और 01252 काजीपेट-पुणे स्पेशल (रविवार) 11 जुलाई से, 02119 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-करमली तेजस स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) दिनांक 10 जुलाई से, 02120 करमली- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तेजस स्पेशल (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) दिनांक 9 जुलाई, 02153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हबीबगंज स्पेशल (गुरुवार) दिनांक एक जुलाई से और 02154 हबीबगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (शुक्रवार) दिनांक दो जुलाई से बहाल की जा रही है।
01311 सोलापुर-हसन स्पेशल (दैनिक) दिनांक 1.7.2021 से और 01312 हसन-सोलापुर स्पेशल (दैनिक) दिनांक 2.7.2021 से, 01141 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – आदिलाबाद स्पेशल (दैनिक) दिनांक 1.7.2021 से और 01142 आदिलाबाद- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (दैनिक) दिनांक 2.7.2021 से, 02170 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (दैनिक) दिनांक 1.7.2021 से और 02169 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर स्पेशल (दैनिक) दिनांक 2.7.2021 से एवं 01223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – एर्नाकुलम दुरंतो स्पेशल (मंगलवार और शनिवार) दिनांक 10.7.2021 और 01224 एर्नाकुलम- लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरंतो स्पेशल (बुधवार और रविवार) दिनांक 11.7.2021 से बहाल की जा रही है।
पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन 01251, 02119/02120, 02153, 01311, 01141, 02170/02169 और 01223 की बुकिंग दुरंतो फ्लेक्सी फेयर पर दिनांक 28 जून को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरम्भ होगी।
त्योहार स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार 
03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना जं.स्पेशल (मंगलवार और शुक्रवार) को दिनांक 6.7.2021 से बढ़ाकर 31.8.2021 और 03259 पटना जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (रविवार और बुधवार) को दिनांक 4.7.2021 से बढ़ाकर 29.8.2021 कर दिया गया है। इसी प्रकार 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल (शनिवार) को दिनांक 3.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 28.8.2021 और 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (गुरुवार)) को दिनांक 1.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 26.8.2021 कर दिया गया है।
05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल (बुधवार) को दिनांक 7.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 1.9.2021 और 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (सोमवार) को दिनांक 5.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 30.8.2021 कर दिया गया है। जबकि 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – रक्सौल स्पेशल (सोमवार) को दिनांक 5.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 30.8.2021 और 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल (शनिवार) को दिनांक 3.7.2021 से बढ़ाकर दिनांक 28.8.2021 तक कर दिया गया है।
पूर्णतः आरक्षित विस्तारित स्पेशल ट्रेन 03260, 02546, 05548, 05268 की बुकिंग, विशेष शुल्क पर दिनांक 28 जून से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरम्भ होगी। द्ध

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें