मार्च,29,2024
spot_img

पुणे से अहमदाबाद, भुज व भगत की कोठी के लिए मध्य रेल की अतिरिक्त विशेष गाड़ियां

spot_img
spot_img

मुंबई, देशज न्यूज। रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सामान्य किराये पर अतिरिक्त साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के (Additional special trains from Pune to Central Railway) अनुसार विवरण इस प्रकार है।

1. पुणे-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें : 01050 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 23.01.21 से अगले आदेश तक 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह 01049 सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को दिनांक 24.1.2021 तक अगले आदेश तक 20.20 बजे रवाना होगी (Additional special trains from Pune to Central Railway) और अगले दिन 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों को लोनावाला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, दहानू रोड (केवल 01050 के लिए), वापी, वलसाड (केवल 01050 के लिए), नवसारी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, आनंद जंक्शन, नाडियाड जंक्शन पर हॉल्ट दिया गया है।
2. पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेनें : 01090 विशेष 24.1.2021 से अगले आदेश मिलने तक पुणे से प्रत्येक रविवार को 20.10 बजे प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह 01089 विशेष दिनांक 26.1.2021 से अगले आदेश मिलने तक भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे प्रस्थान (Additional special trains from Pune to Central Railway) करेगी।
अगले दिन 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को शिवाजीनगर (केवल 01089 के लिए), लोनावाला, कर्जत, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, दहानू रोड, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच जंक्शन, आनंद जंक्शन, नडियाद जंक्शन, मणिनगर ( केवल 01090 के लिए), अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना,(Additional special trains from Pune to Central Railway) मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूणी जंक्शन पर हॉल्ट दिया गया है।
3. पुणे-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें : 01096 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27.01.2021 से अगले आदेश मिलने तक पुणे से प्रत्येक बुधवार को 20.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह 01095 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 28.1.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक गुरुवार को (Additional special trains from Pune to Central Railway) अहमदाबाद से 20.20 बजे रवाना होगी।
 अगले दिन 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को लोनावला, कर्जत, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, दहानू रोड, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरुच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, आनंद जंक्शन, नाडियाड जंक्शन पर हॉल्ट दिया गया है।
4. पुणे-भुज स्पेशल ट्रेनें : 01192 विशेष दिनांक 25.1.2021 बजे तक अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 20.10 बजे साथ रवाना होगी और अगले दिन 14.30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह 01091 विशेष दिनांक 27..01.2021से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक बुधवार को भुज से 13.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों को शिवाजीनगर (केवल 01091 के लिए), लोनावला, कर्जत, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, दहानू रोड (केवल 01192 के लिए), वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा, आनंद जंक्शन, नाडियाद जं., मणिनगर (केवल 01192 के लिए), अहमदाबाद, विरामगाम जं, ध्रंगध्रा, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम, आदिपुर, अंजार स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। उपरोक्त सभी विशेष ट्रेनों में एक एसी 2-टीयर, 4 एसी 3-टीयर, 11 स्लीपर, 6 सेकंड सीटिंग की (Additional special trains from Pune to Central Railway) संरचना की गई है।
आरक्षण : सामान्य किराए पर 01050, 01090, 01096 और 01192 विशेष ट्रेनों की बुकिंग 21.01.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइटwww.irctc.co.in पर आरंभ होगी। उपरोक्त विशेष ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती (Additional special trains from Pune to Central Railway) है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें