अप्रैल,26,2024
spot_img

महिला के खाते से निकल गई राशि, बैंक मित्र कहते फंसा सर्वर में पैसा,प्रबंधक कहते करेंगे जांच,FIR

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। बैंक मित्र की ओर से गलत तरीके से खाताधारी के खाते से राशि निकाल लिए जाने व उसके साथ मारपीट किए जाने के मामले  में पुलिस ने एफआईआर दर्ज तहकीकात तेज कर दी है। इसको लेकर खाताधारी ने थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पूरे मामले  का पटाक्षेप किया  है।

घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के इटहर पंचायत के चौकिया गांव की है। यहां यूनाइटेड बैंक मित्र कुंदन ने गलत तरीके से खाताधारी दुलारी देवी के खाता से 10 हजार रुपए निकासी कर लिया। इसका खुलासा 5 जून 2020 को हुआ, जब दुलारी देवी अपने पासबुक का ब्यौरा निकाली।

पीड़िता के पति राम उदगार मिस्त्री ने देशज टाइम्स को बताया कि इनकी पत्नी ने बैंक मित्र से 18 मार्च को 57 हजार मे से 40 हजार रुपए निकासी की,फिर 23 मार्च को 1 हजार रुपए निकासी करने के बाद जब दुलारी देवी अन्य जगह से अपने खाते का ब्यौरा निकाली तो पता चला कि उसके खाता से 10 हजार की निकासी किसी के द्वारा करने के बाद खाता में मात्र 6100 रुपए शेष बच्चे हुए थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | दरभंगा क्राइम की नई कड़ी... Bihar Industrial Area Development Authority के अधिकारियों पर Criminal Case

इस मामले को लेकर दुलारी जब बैंक मित्र कुंदन के पास गई तो उन्होंने बताया, सर्वर फंस जाने के कारण यह समस्या हुई है। मामला जो भी हो लेकिन इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

यूनाइटेड बैंक के प्रबंधक ने देशज टाइम्स को बताया, इस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। देवी ने  युनाईटेड बैंक बीसी पॉइंट के बैंक मित्र कुंदन राय पर आरोप लगाते हुए कहा है, बैंक मित्र कुंदन राय की ओर से ही खोले गए खाते से 18 मार्च 2020 को खाते में जमा 57000 रुपए में से नकद निकासी के लिए कुंदन के पास गई थी जो कई बार अंगूठा लेने के बाद 40000 रुपए दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट...Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

साथ ही दुलारी देवी ने कहा कि एक बार फिर 23 मार्च 2020 को 1000 रुपए नकद निकासी करने कुंदन राय के पास गई उसके बाद खाते में शेष बचे राशि की जानकारी दूसरे जगह से पता कि तो खाता में मात्र 6100 रुपए होने की बात कहा गया, जब कुल राशि में 10000 कम होने की बात सामने आया तो तुरंत बीसी पॉइंट यूनाइटेड बैंक मित्र कुंदन राय के पास गई तो उन्होंने दस हजार खाते में कम होने की बात स्वीकार किया।

पूछने पर बताया कि ये राशि सर्वर के कारण फंस गया है पुनः खाता में फंसा हुआ राशि वापस चला जाएगा। कहा कि अपने घर पर किसी को खाते में दस हजार कम होने की बात नहीं कहना।

साथ ही उन्होंने लिखित शिकायत देते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिरौल से गुहार लगाते हुए कहा है कि पैसा मांगने पर उल्टे ही बैंक मित्र कुंदन राय व उनके पांच से सात लोग घर पर आकर मारपीट व गली गलौच किया। थाना में 27 मार्च 2020 को कुंदन राय के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज करवाई जिसका संख्या 76/2020 है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Araria News| Woman Gang Raped | मायके में महिला से चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म, मकई की खेत में 3 दरिंदे, उसी की साड़ी में हाथ-पैर बांधकर छोड़ा

पीड़िता अपने आवेदन में कहा है कि जब मैं 05 जून 2020 को खाते का विवरण निकाला तो उससे पता चला कि 08 मार्च 2020 को किसी नेमेरे खाते में 10000 रुपए जमा किया है,जबकि बैंक मित्र और यूनाइटेड बैंक शाखा प्रबंधक की ओर से बताया गया था कि राशि सर्वर के कारण फंस गया था। इस मामले को लेकर दुलारी देवी ने बैंक व उनके बैंक मित्र पर संदेह करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, बैंक मित्र श्री राय ने बताया, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। सर्वर के कारण कभी कभी ऐसा होता है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें