अप्रैल,23,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान पूर्वी के चौकिया, लक्ष्मीनिया, इटहर समेत 1दर्जन गांवों तक वोट से पहुंचा प्रशासन

spot_img
spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान पूर्वी रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। बाढ़ की भयावता के मद्देनजर अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने सोमवार को मोटर वोट से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने  चौकिया, लक्ष्मीनिया, इटहर, बिसुनिया पोखर सहित एक दर्जन गांव व टोला का (kusheshwarasthan purvi ke chakiya) भ्रमण करते हुए बाढ़ की स्थिति से रु-ब- रु हुए।
इसी क्रम में वरीय प्रभारी श्री सिद्दीकी ने चौकिया गांव में (kusheshwarasthan purvi ke chakiya) सामुदायिक किचेन चालू करने का निर्देश मौके पर उपस्थित सीओ त्रिवेणी प्रसाद को दिया। इसके अलावा बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों के गृहस्वामी को प्लास्टिक उपलब्ध कराने कोकुशेश्वरस्थान पूर्वी के चौकिया, लक्ष्मीनिया, इटहर समेत 1दर्जन गांवों तक वोट से पहुंचा प्रशासन
कहा, जिससे बारिश से बचाव हो सके। जान-माल सुरक्षित रह सके। लोगों का नुकसान कम हो। इसके लिए कई बिंदुओं पर प्रशासन कार्य कर रहा है।
बाढ़ के तेज बहाव में चौकिया पासवान टोला मे लगभग 18-19 घर मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है (kusheshwarasthan purvi ke chakiya) जबकि कई घर नदी में विलीन हो चुका है।
वरीय प्रभारी नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने देशज टाइम्स को बताया, चौकिया से पश्चिमी तटबंध, इटहर से पूर्वी तटबंध व चौकिया से लक्ष्मीनिया के लिए अंचल प्रशासन की ओर से एक-एक नाव मुहैया कराई गई है। (kusheshwarasthan purvi ke chakiya)जल्द ही और नाव की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Andhrathadi News| स्पीड की टक्कर आमने-सामने, दो बाइक सवार Seriously Injured

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें