kusheshwarasthan
कुशेश्वरस्थान में पांच लोगों को मिला ऑटो, 30 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि

kusheshwarasthan
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स रिपोर्ट। तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के चिगरी सिमराहा पंचायत के भुसकोरबा गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान रहीपुरा निवासी 31 वर्षीय राधेश्याम सिंह के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम भुसकोरबा के उमा यादव के यहां ट्रेक्टर ( Tractor driver killed in Kusheshwarsthan) चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उमा यादव के दरबाजे के बाहर ही बेलगाम अपराधियों ने राधेश्याम के गर्दन में गोली मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से राधेश्याम को ट्रेक्टर पर लोडकर सत्तीघाट पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी ( Tractor driver killed in Kusheshwarsthan) तिलकेश्वर ओपी प्रभारी को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी अखिलेश कुमार राय शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब तक परिवार के लोगो को इसकी जानकारी मिली तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सत्तीघाट चौक पर कुशेश्वर दरभंगा एसएच 56 को जाम कर पुलिस के रवैये पर सवाल खड़ा किए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के लापरवाही के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अपराधी उमा यादव के ( Tractor driver killed in Kusheshwarsthan) परिवार को टारगेट पर रखा था लेकिन धोखे में राधेश्याम को गोली मार दी गई। तिलकेश्वर ओपी के प्रभारी अखिलेश कुमार राय अपने कार्यो को सही तरीके से नही कर रहे है। जानकारों की माने तो तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में अपराधियों का काफी बोलबाला है।
तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में इस तरह की घटना आम बात है। यहां अपराधी खुलेआम हथियारों के साथ घूमते देखे जा रहे है। इन अपराधियों में पुलिस का कोई खौप नही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष गौतम कुमार सत्तीघाट पहुंच काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़ाया। ( Tractor driver killed in Kusheshwarsthan)

Bihar
Deshaj Exclusive: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर का होगा उद्धार

प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स रिपोर्ट। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर का भी होगा उद्धार। वहां राम मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह बात देशज टाइम को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवेश कुमार मिश्र ने कही।
उन्होंने बताया कि ऐसा मान्यता है कि भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इसलिए राम मंदिर निर्माण के बाद कुशेश्वर नाथ मंदिर (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दे की शुक्रवार की सुबह श्री मिश्र पावन नगरी कुशेश्वरस्थान पहुंच बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर शिव गंगा घाट पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में देश के (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) सभी हिंदुओं का कुछ ना कुछ योगदान हो। ताकि हर एक हिन्दू मंदिर निर्माण के बाद गर्व से कह सके की उन्होंने भी अपना योगदान मंदिर निर्माण में दिया था।
कहा, पहले अन्य देशों से लोग हिंदुस्तान में लालकिला और ताजमहल देखने आया करते थे। लेकिन जिस तरह से राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। इसके बाद लोग राम मंदिर को देखने आएंगे। (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) इसके बाद विश्व हिंदू परिषद की टीम केवटगामा में भी महादलित बस्ती में एक सभा का आयोजन किया।
इस बाबत मौके पर मौजूद भक्तों ने राशिद कटा राम मंदिर (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) निर्माण में अपना योगदान दिया। मौके पर सेवा प्रमुख रविन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री मीना झा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील चौधरी, उमाशंकर साह, मणिकांत झा सहित सैकड़ों बजरंगदल, आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के आलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed
kusheshwarasthan
DeshajExclusiveअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर का होगा उद्धार

प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स रिपोर्ट। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर का भी होगा उद्धार। वहां राम मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह बात देशज टाइम को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवेश कुमार मिश्र ने कही।
उन्होंने बताया कि ऐसा मान्यता है कि भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इसलिए राम मंदिर निर्माण के बाद कुशेश्वर नाथ मंदिर (DeshajExclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दे की शुक्रवार की सुबह श्री मिश्र पावन नगरी कुशेश्वरस्थान पहुंच बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर शिव गंगा घाट पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में देश के (DeshajExclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) सभी हिंदुओं का कुछ ना कुछ योगदान हो। ताकि हर एक हिन्दू मंदिर निर्माण के बाद गर्व से कह सके की उन्होंने भी अपना योगदान मंदिर निर्माण में दिया था।
कहा, पहले अन्य देशों से लोग हिंदुस्तान में लालकिला और ताजमहल देखने आया करते थे। लेकिन जिस तरह से राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। इसके बाद लोग राम मंदिर को देखने आएंगे। (DeshajExclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) इसके बाद विश्व हिंदू परिषद की टीम केवटगामा में भी महादलित बस्ती में एक सभा का आयोजन किया।
इस बाबत मौके पर मौजूद भक्तों ने राशिद कटा राम मंदिर (DeshajExclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) निर्माण में अपना योगदान दिया। मौके पर सेवा प्रमुख रविन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री मीना झा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील चौधरी, उमाशंकर साह, मणिकांत झा सहित सैकड़ों बजरंगदल, आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के आलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।
-
Patna4 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Jaley2 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga4 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA3 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi4 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
Patna7 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
kusheshwarasthan5 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन