अप्रैल,27,2024
spot_img

4 जिलों को जोड़ने वाली कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क पर निर्माण शुरू होते ही रूका, हकीकत शर्मसार

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पश्चिमी रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। प्रखंड के बेरी चौक से समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली तीन किमी तक जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ ही दिन बाद रुक गया। इस सड़क के मध्य में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बड़े बड़े गढ्ढे जिसकी गहराई लगभग 6-7 फीट होने के कारण निर्माण कंपनी को परेशानी हो रही है।

इसकी अहमियत यही है, यह सड़क  चार जिलों दरभंगा-लहेरियासराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय से लेकर राज्य मुख्यालय को जोड़ती है। (kusheshwarasthan 4 jilo ko jorne wali shrak)

 

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर...रफ्तार बनकर Auto पर टूटा...एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म... परिजनों ने काटा बवाल

इसका समर्थन स्थानीय लोगों के अलावे कई राहगीरों ने भी किया है। लाइफ लाइन माने जाने वाली इस सड़क से होकर 24 घंटे में पांच सौ से अधिक मालवाहक ट्रक के अलावा दर्जनों यात्री बस का आवागमन होता रहा है। सड़क की स्थिति एक किमी तक काफी दयनीय होने के कारण निर्माण कंपनी पेसोपेश में आ चुका है। (kusheshwarasthan 4 jilo ko jorne wali shrak)

इसमें बड़े-बड़े गढ्ढे होने का अनुमान कंपनी को पहले से नहीं था। पथ निर्माण विभाग समय रहते इस महत्वपूर्ण समस्या का निदान नहीं करेगी तो पिछले निर्माण कंपनी की तरह ही वर्तमान एजेंसी को भी निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।(kusheshwarasthan 4 jilo ko jorne wali shrak)

नवीन कुमार, श्याम ठाकुर,घुनेश्वर राय, सुजीत राय,विकास कुमार,मंनजीत सिंह सहित दर्जनों लोगों ने देशज टाइम्स को बताया, पथ निर्माण विभाग को इस लाइफ लाइन सड़क के अच्छे व मजबूत निर्माण के लिए सकारात्मक प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बेटी की शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

सड़क निर्माण कार्य कर रहे केशव कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सवेदक ने बताया कि जिस जगह गढ्ढा की समस्या है वहां के मिट्टी को खोद कर निकालने के बाद ही उसे मजबूती के लिए एकस्ट्रा मेटेरियल देना होगा जिससे निचे के नमी को रोकते हुए उसे मजबूती प्रदान करेगी। इसके लिए विभाग को खुद निर्णय लेना होगा। अन्यथा ऐसी स्थिति में 1 किमी तक निर्माण कार्य करना संभव नहीं है। (kusheshwarasthan 4 jilo ko jorne wali shrak)

देशज टाइम्स तस्वीर कैप्शन : यही है बिहार के सुशासन सरकार की हकीकत : गढ्ढे से पानी निकालने का प्रयास करते मजदूर।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें