मई,8,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान में फिर लौटा सैलाब, ईटहर, उसड़ी, उजुआ, सिमरटोका, तिलकेश्वर,भिंडूआ पानी में घिरे

spot_img
spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। जहां इलाका बाढ़ के पानी से निजात पा रहा था। वहीं, अचानक कोसी नदी में पानी उफान होने से एक बार फिर बाढ़ का पानी कमला-बलान पश्चिमी तटबंध के पूर्वी इलाके में फैल गया है। इससे कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के ईटहर, उसड़ी, उजुआ, सिमरटोका, तिलकेश्वर, भिंडूआ पंचायत के कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यहा के लोगों का आवागमन फिर नाव के सहारे पर आकर टिक गया है। वहीं किसानों की जगी उम्मीदें फिर से ना उम्मीद में परिवर्तन हो गई है। यानी खेतों में बची-खुची धान की फसल नष्ट हो गई है। उजुआ सिमरटोका पंचायत के कोला गांव निवासी मनोज राय बतातें है कि किसान की बची खुची धान का फसल भी बर्बाद हो गया है। (kusheshawarasthan me phir shailaab)
श्री राय ने देशज टाइम्स को बताया, दोबारा बाढ़ आने से धान की फसल से क्षेत्र के किसानों को हाथ धोना पड़ेगा। इस संबंध में सीओ त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि बाढ़ आने की सूचना मिली है। निरीक्षण कर आगे की सुविधा बहाल की जाएगी।(kusheshawarasthan me phir shailaab)कुशेश्वरस्थान में फिर लौटा सैलाब, ईटहर, उसड़ी, उजुआ, सिमरटोका, तिलकेश्वर,भिंडूआ पानी में घिरे
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान का Mahadev Math : एक-एक तिनका जोड़कर, बना रहा हूं घरौंदा अपना

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें