अप्रैल,19,2024
spot_img

Deshaj Exclusive : खगड़िया और सहरसा दियारा में इन दिनों बंदूक की भाषा में हो रही बात

spot_img
spot_img
प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स।
प्रखंड मुख्यालय के खगड़िया और सहरसा दियारा में इन दिनों बंदूक की भाषा में बात की जाती है। बात-बात में बंदूक निकालकर गोली चलाना यहां आम बात हो गई है। जिससे यहां रहने वाले लोग दहशत में अपने जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो चुके है। शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते है, और यहां का स्थानीय पुलिस (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days) चुपचाप तमाशा देख रही है।
जानकारी के तिलकेश्वर दियारा के काजल यादव गैंग के शंकर यादव और खगड़िया सीमा क्षेत्र के दियारा के मनोज सदा गैंग दियारा में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए प्रत्येक दिन आमने सामने होते है और इस दौरान लगभग सौ राउंड से अधिक गोली चलती है। यहां खुलेआम अपराधी घोड़े पर सवार होकर बंदूक के प्रदर्शन करते (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  देखे जा रहे हैं। इतना ही नही यहां के लोगो मे दहशत कायम रहे इसको लेकर आमलोगों को भी काफी परेशान किया जा रहा है।
जानकर सूत्रों की माने तो दियारा के शंकर यादव पर तिलकेश्वर ओपी सहित सहरसा जिले के बख्तियारपुर एवं समस्तीपुर जिले के बिथान थाना में लगभग एक दर्जन से अधिक आर्म्स एक्ट और लूटपाट का प्राथमिकी दर्ज है। इसके बावजूद शंकर यादव तिलकेश्वर ओपी प्रभारी द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल होता (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने की हिम्मत नही जुटा पाती है। विगत दो माह पूर्व शंकर यादव ने ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार राय के सामने  पिस्टल लहराते हुए स्थानीय मुखिया पति को गोली मारने की धमकी तक भी दे चुका है।Deshaj Exclusive : खगड़िया और सहरसा दियारा में इन दिनों बंदूक की भाषा में हो रही बात
महादलित परिवार के बेटियों के साथ दुर्व्यवहार कर उसे डराना धमकाना, अपहरण कर पैसे मांगना, राह चलते राहगीरों को लूटना इस दियारा के अपराधियों के लिए आम बात है। नाम नही छापने के शर्त पर तिलकेश्वर के एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया की शंकर यादव यहां के कमजोर वर्ग के लोगो के जमीन पर जबरन कब्जा (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  कर लोगो को बेदखल कर देता है। इस इलाके में इसका इतना दहशत कायम है कि कई लोग तिलकेश्वर छोड़कर दूसरे स्थानों के लिए पलायन कर चुके है।
जानकर बताते है कि यहां के अपराधियों में कानून का जरा सा भी डर नही है। इन अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है कि विगत दो माह पूर्व तिलकेश्वर के मुखिया हीरा देवी  (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  के घर से अपराधियों ने जबरन बंदूक के बल पर दो ट्रैक्टर उठा ले गया था जिसे सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना के कनेरिया ओपी की मदद से ट्रैक्टर बरामद किया गया था। इसके कुछ दिन बाद ही रात के करीब बारह बजे मुखिया के घर लगभग पच्चास राउंड गोलीबार कर मारपीट की गई थी जिसमें थाना कांड संख्या 244/20 दर्ज किया गया था।Deshaj Exclusive : खगड़िया और सहरसा दियारा में इन दिनों बंदूक की भाषा में हो रही बात
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जब से अखिलेश कुमार राय यहां का प्रभार संभाले है तब से क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल ज्यादा ही बढ़ गया है। यहां अपराधी खुलेआम गांवो में (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  घुसकर हथियारों का प्रदर्शन करता है और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
इस मामले में तिलकेश्वर पंचायत के मुखिया पति किरणदेव मुखिया ने बताया कि ओपी प्रभारी के लापरवाही के कारण यहां के लोगो मे दहशत का माहौल बना रहता है। अपराधी गांव में ही रहता है पर पुलिस उसे गिरफ्तार करना उचित नही समझता इसको लेकर एसएसपी दरभंगा से लेकर आईजी, डीआईजी (Deshaj Exclusive: Speaking of gun language in Khagaria and Saharsa diara these days)  तक को लिखित आवेदन दिया गया पर महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाई पुलिस आला अधिकारियों की ओर से  नही किया जा रहा है।Deshaj Exclusive : खगड़िया और सहरसा दियारा में इन दिनों बंदूक की भाषा में हो रही बात
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें