अप्रैल,24,2024
spot_img

बाबा की नगरी कुशेश्वर-समस्तीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का प्रथम सोमवारी से निर्माण शुरू

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पश्चिमी रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। प्रखंड के बेरी चौक से समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली जर्जर मुख्य सड़क baba ki nagri kusheshwarasthan-samastipur  का निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों में खुशी का माहौल बन गया।

 

समस्तीपुर जिला के सुमहा चौक से बेरी चौक तक baba ki nagri kusheshwarasthan-samastipur इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय थी, कई बड़ी वाहन की बात दूर दो पहिया वाहन भी इस मार्ग से नहीं गुजरते। वहीं, समस्तीपुर जिला व लहेरियासराय से चल कर कुशेश्वरस्थान तक आने वाली कुछेक को छोड़कर अधिकांश यात्री बस दर्वेपुर गांव तक आ कर रुक जाती थी।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

हालांकि विशेष परिस्थिति में कुछ वाहन चालक को baba ki nagri kusheshwarasthan-samastipur अपनी जान जोखिम में डालकर पानी से भरा बड़े-बड़े गढ्ढे से हो गुजरने को मजबूर होना पड़ता था।

स्थानीय लोगों में नवीन कुमार सिंह ने देशज टाइम्स को बताया, इस सड़क का निर्माण कर रहे सीतामढ़ी का संवेदक कार्य छोड़ कर चला गया। उसके बाद इस तीन किमी तक सड़कनिर्माण कार्य की जिम्मेदारी दूसरे ठेकेदार को दी गई। इसका निर्माण सोमवार से शुरू कर दिया गया।बाबा की नगरी कुशेश्वर-समस्तीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का प्रथम सोमवारी से निर्माण शुरूदेशज  टाइम्स तस्वीर कैप्शन : फोटो। 1 इस सड़क की स्थिति फंसा ट्रकफोटो 2 बेरी चौक से जेसीबी से निर्माण कार्य शुरू करते ठेकेदार।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें