अप्रैल,16,2024
spot_img

जाले में बेटा दारू पीकर हर रोज अपनी मां के साथ करता था मारपीट, अब हो रही थानेदार की प्रशंसा

spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। माता ने अपने शराबी पुत्र के बिरुद्ध शिकायत कर पुत्र को हिरासत में भेजवाकर एक मिसाल कायम की। घटना थाना क्षेत्र के मनाम गांव का है।

मनमा गांव निवासी स्व. चन्देश्वर सिंह की पत्नी ललिता देवी ने पुत्र मुनचुन सिंह के विरुद्ध थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक से मिलकर शराबी पुत्र मुनचुन सिंह उर्फ चुन्नुसिंह की ओर से मारपीट कर प्रताड़ित (Son used to beat his mother every day after drinking alcohol in the court, now the police station is being praised) करने संबन्धित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

थानाध्यक्ष श्री पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते  मौके पर सहायक दारोगा उमेश सिंह को भेजा। जहां शराब पीकर हंगामा करते  चुंन्नू सिंह को गिरफ्तार कर उसका ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच में शराब (Son used to beat his mother every day after drinking alcohol in the court, now the police station is being praised)  पीने की पुष्टि हुई है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मां के साथ मारपीट करने वाले विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की लोगों ने प्रशंसा की है।

यह भी पढ़िए
महिला के साथ मारपीट, भैंस को जहर देकर मार
जाले : थाना कदहेतर के नरौछ गांव में पुरानी विवाद के कारण घर पर चढ़कर महिला के साथ मारपीट करने व विरोध करने पर दुधारू भैंस की नादि में जहर डालकर भैस व उसके बच्चे पारी की हत्या करने संबन्धी प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में नरौछ गांव निवासी पुरोहण झा- कालिकांत झा,कौशल झा,बिकास झा समेत 9 लोगो को प्राथमिकी अभियुक्त बनस्य गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें