मार्च,29,2024
spot_img

जाले में महागठबंधन-कांग्रेस का जनाधान मजबूत करने का संकल्प, प्रियंका गांधी को दी बधाई

spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। बीते विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार के हार की समीक्षा करने  प्रखंड के भमरपुरा मठ पर महागठबन्धन घटक दल के सभी दलों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भूषण आजाद और संचालन कांग्रेस महासचिव संजीव कुमार ठाकुर ने की।

बैठक में कांग्रेस पार्टी के दरभंगा जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी] जाले विधान सभा से महागठबंधन घटक दल के उम्मीदवार रहे डॉ. मश्कूर अहमद उस्मानी मौजूद रहे। बैठक में (Mahagathbandhan in Congress – Congress resolves to strengthen its base, congratulates Priyanka Gandhi)  विधानसभा चुनाव में महागठबन्धन के उम्मीदवार की हार पर चर्चा हुई। महागठबन्धन घटक दल के सभी नेता कार्यकर्त्ताओं ने हार को स्वीकार कर नए सिरे से महागठबन्धन को मजबूत करने का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से पंचायत व बूथ स्तर से ही पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी।जाले में महागठबंधन-कांग्रेस का जनाधान मजबूत करने का संकल्प, प्रियंका गांधी को दी बधाईकार्यक्रम की शुरूरात नव वर्ष की शुभकामनाएं और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्म दिन की बधाई के साथ शुरू हुई। साथ हीं स्वामी विवेकानन्द जयंती पर (Mahagathbandhan in Congress – Congress resolves to strengthen its base, congratulates Priyanka Gandhi)  युवा दिवस के रुप में मनाया गया। विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए जहां कमी रही उस कमी को दूर करके आगे की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया।

बैठक को जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, डॉ. मश्कूर अहमद उस्मानी ,प्रखण्ड अध्यक्ष भूषण आजाद, खादिम हुसैन, संजीव कुमार ठाकुर, डॉ. कमरे आलम, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार ठाकुर, शेख अख्तर हुसैन जालवी, आक़िल सिद्दीकी,अवध किशोर,सीपीआई माले से सुशील मिश्रा, सरफराज अंसारी ,ललन पासवान , शमशुजजोहा,राजद से लाल बाबू यादव ,बीरेंद्र यादव,रामसकल यादव, मोनम, सनाउल्लाह साहब, जाले के पूर्व प्रमुख लाल बाबू यादव भी (Mahagathbandhan in Congress – Congress resolves to strengthen its base, congratulates Priyanka Gandhi) मौजूद थे।जाले में महागठबंधन-कांग्रेस का जनाधान मजबूत करने का संकल्प, प्रियंका गांधी को दी बधाई

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें