मार्च,29,2024
spot_img

जाले-रेवढ़ा-नानपुर-सीतामढ़ी-नेपाल जाने वाली सड़क की जर्जरता को चाहिए हिसाब देखें DTVLIVE

spot_img
spot_img

जाले, देशज संवाद। जाले की जनता एक मुख्य सड़क के लिए तरस रही है। जाले से रेवढ़ा होते नानपुर सीतामढ़ी व नेपाल को यह सड़क जोड़ती है, मगर उपेक्षित नजरों ने इसे कहीं का नहीं छोड़ा। आज यह जर्जर पड़ा है।

जानकारी के अनुसार, यह सड़क प्रदेश सरकार के नक्शा में पारित है। जाले विधानसभा में अधिकतर विधायक क्षेत्रीय रहे हैं, फिर भी उनकी नजर इस सड़क बनाने की या फिर पहल करने की कोशिश नहीं की है। वोट मांगने आते हैं वादा कर चले जाते हैं दोबारा सुध तक नहीं लेने आते हैं।जाले-रेवढ़ा-नानपुर-सीतामढ़ी-नेपाल जाने वाली सड़क की जर्जरता को चाहिए हिसाब देखें DTVLIVE

जाले से मिर्जापुर होते रेवढा पटेल चौक तक, बद से बदतर होने पर चालीस साल में दो बार निर्माण किया गया सड़क का , लेकिन अभी भी फिर उसी अवस्था में है। सवाल यह है, रेवढा पटेल चौक से सरपंच साहब के टोला होते हुए जो महज दो किलो मीटर की दूरी जो सीतामढ़ी बॉर्डर तक सीमित है। आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया जिससे नाराजगी है।

 

दरभंगा जिले के जाले विधानसभा (87) में घूमकर सड़क का हाल जानने के बाद देशज टाइम्स से विशेष बातचीत में मिथिला समाजवादी शक्ति के जकी अली ने बताया, यह सड़क कितनी भयावह व जर्जर है ।बड़ी पुलिया के पास कभी भी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि वहां पर सड़क चौड़ी नहीं है, जो ग्रामीण व मुसाफिरों को आने जाने में और बड़ी गाड़ी को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

बताया, अगर हम रेवढा़ पंचायत की बात करें तो यहां से बिहार सरकार के परिवहन मंत्री एवं विधायक रह चुके लेकिन उन लोगों ने भी का समाधान या सुध लेने की कोशिश नहीं की ऐसे लोगों को नेता कहने में शर्म आती है। जो लोग गांव और इलाके का विकास न कर पाए।

मिथिला समाजवादी शक्ति के नेता जकी अली ने बताया, गांव के युवा साथियों के साथ इस समस्या को उजागर कर जनता के सामने रखने की हमारी कोशिश है। कहा इस गांव में शिक्षा के क्षेत्र में गांव के लोगों ने देश- विदेश में अपना खूब परचम लड़ाया है, लेकिन इस गांव की बदनसीबी है कि सड़क और विकास के मामले में जाले विधानसभा का सबसे पिछड़ा गांव है।

इसके लिए हम सबों को आगे आना होगा तभी इस क्षेत्र का और इस गांव का विकास होगा। अभी भी वक्त है। इस सड़क का टेंडर पास कराया जाए नहीं तो सड़क नहीं तो वोट नहीं। इस बार वोट मांगने नहीं आइएगा आप लोग जब तक सड़क बनेगा नहीं तब तक। तमाम युवा व ग्रामीण लोग इस बार विधानसभा के चुनाव में वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।जाले-रेवढ़ा-नानपुर-सीतामढ़ी-नेपाल जाने वाली सड़क की जर्जरता को चाहिए हिसाब देखें DTVLIVE

मौके पर मो. एजाज, मिनहाज अफसर ,मो. उमर, कमरे आलम, रियाज अहमद, मजहर आलम, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, मो. लड्डू समेत अन्य मौजूद थे।(jaley se rewra)

देखें वीडियो देशज टीवी लाइव,क्या कह रहे जकी अली
[su_youtube url=”https://youtu.be/HIUBO2Shrhw”]

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें