अप्रैल,19,2024
spot_img

जाले में घर से बाहर निकलना मना है, इलाका पूरी तरह बांस-बल्ले से सील, हो रही निगहबानी

spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो।जाले में तीन कोरोना  पॉजिटिव मिलने  के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत  हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने  इस भय को दूर करने व लोगों  को सुरक्षित रखने की कवायद तेज कर दी है। सोमवार को डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम के निर्देश पर जाले को सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, काजी अहमद डिग्री कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर को पूरी तरह सील करते हुए इसके तहत इसके परिधि यानी दो किमी के क्षेत्र जाले जोगियारा पथ के खेरूवा पुल के निकट, मोदी पोखर,  इकबाल दवा दुकान की गली,बैधनाथ साह की दुकान के निकट,शंकर चौक कैंप,सर्कल के निकट मस्जिद, भटपोखरा मोड़,पीठरिया ईदगाह के निकट, साठी चौक,गणपति मंदिर,व्यापार मंडल के निकट, गांधीचौक मस्जिद गली, मुख्य सड़क समेत दो किमी परिधि को पूर्णतः सील करते  हुए लॉक कर दिया गया है। यहां से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद डीएम डॉ.एसएम के निर्देश पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक व सीओ अनिल कुमार  मिश्र की मौजूदगी में एक दर्जन से अधिक सड़कों समेत गलियों को जगह-जगह बांस- बल्ला लगाकर सील कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष श्री पाठक ने बताया, इस लॉकडाउन के दौरान इस क्षेत्र के आवासित अपने घरों में ही बंब रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकले की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर बाहर दिखे तो ऐसे  लोगों पर कार्रवाई  होगी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | पहुंचे BDO, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...Indefinite Fast Continues

साथ ही, प्रखंड के दोघड़ा स्थित क्वारंटाइन सेंटर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व बेसिक स्कूल में रह रहे आवासित की जांच में एक किशोर, महिला व एक पुरुष कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। सभी पीड़ितों को डीएमसीएच भेजा गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें