मार्च,29,2024
spot_img

सीतामढ़ी-पुपरी पथ पर आवागमन ठप होने की आशंका, बाजपट्टी में चढ़ा बाढ़ का पानी

spot_img
spot_img

पुपरी रिपोर्टर, देशज टाइम्स जाले ब्यूरो। जलस्तर में लगातार वृद्धि से कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। कई मुख्य सड़कों पर पानी की तेज धार बह रही है। लाइफ-लाइन सड़क सीतामढ़ी-पुपरी मुख्य पथ में कृषि फार्म के सड़क पर करीब चार सौ फीट की लंबाई में घुटना भर पानी बह रहा है। (Flood water in Bajpatti of Sitamarhi-Pupri road)

 

जानकारी के अनुसार, बहाव तेज नहीं होने से अभी गाड़ियां चल रही हैं। अगर पानी थोड़ा भी और बढ़ता है तो परिचालन बंद हो जाएगा। बसहा-मधुबन पथ, बसहा-नरहरपुर पथ, भीखा- रधाउर पथ और बाजपट्टी-बड़हरवा पथ में सड़क पर पानी बह रहा है। (Flood water in Bajpatti of Sitamarhi-Pupri road)

अधवारा समूह की अधवारा, शिकाऊ व मरहा नदी में आई बाढ़ के कारण मधुबन, बसहा, कचहरीपुर, मधुबन बाजार, बनगांव गोट, बबुरवन, संढ़वारा, महुआईन, बाजितपुर, पटदौरा, सोनमनी टोल, चिनगी तकिया, बाबू नरहा, पचड़ा, कंचनपुर, महमदपुर, बनगांव बाजार, पथराही सहित दर्जनों गांवों का निचला इलाका प्रभावित हुआ है। (Flood water in Bajpatti of Sitamarhi-Pupri road)

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Chamki Fever News | मुजफ्फरपुर में फिर चमकी बुखार की Entry, दो बच्चों में AES की पुष्टि के बाद आंकड़ा@4

इधर,  पुपरी के बुढनद नदी में आयी उफान से रामपुर गांव के चचरी का पुल पर पानी चढ़ गया है। जिससे वह ध्वस्त हो गया है। इस वजह से नदी के दोनों ओर बसे कई गांवों का सम्पर्क कट चुका है। हजारों लोग प्रभावित भी हुए हैं। अब लोग जिला मधुबनी के मकिया पुल होकर 6 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करने पर मजबूर होंगे।

बताते चलें कि बुढनद नदी का जलस्तर काफी तेज गति से बढ़ रहा है। चचरी पुल पर भारी दबाव बनाना शुरू हो गया जिससे पुल के ध्वस्त होने की आशंका काफी बढ़ने लगी।  रामपुर, समौली, रामखेतारी, गंगबारा, विशनपुर आदि गांवों का संपर्क कट चुका है। करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Chirag Paswan's LJP (R) News | चिराग की LJP (R) टूटी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का इस्तीफा, चिराग पर बरसे, कहा मैं साधु तो नहीं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें