अप्रैल,24,2024
spot_img

Uttarakhand-Corona Report: उत्तराखंड में कोरोना से पूर्व डिप्टी स्पीकर मैखुरी समेत 8 की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

पिछले 24 घंटे में 680 मिले संक्रमित, 457 लोग स्वस्थ हुए,- राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 77,573, एक्टिव केस 5,176 हुए, – राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 90.61 प्रतिशत हुई

देहरादून, देशज न्यूज। उत्तराखंड Uttarakhand-Corona Report में पिछले 24 घंटे के दौरान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी समेत 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस दौरान राज्य में 680 नए मामलों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 457 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।
इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 77,573 और एक्टिव केस की संख्या 5,176 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने का औसत 90.61 प्रतिशत हो गया है। राज्य में अब तक कुल 70,288 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी लगभग डेढ़ माह  से अधिक समय तक देहरादून के मैक्स अस्पताल में कोरोना महामारी से जूझते रहे और अंततोगत्वा शनिवार को जिंदगी की जंग हार गए। डा. मैखुरी 2002 से 2007 तक बदरीनाथ से विधायक रहे। उसके बाद फिर 2012 में कर्णप्रयाग से विधायक निर्वाचित हुए। वह 2012 से 2017 तक उत्तराखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे थे। डा. मैखुरी कांग्रेस के ऐसे नेता थे, जिनकी लोकप्रियता सभी दलों के नेताओं के बीच थी।
उधर, राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 50, बागेश्वर जिले में 25, चमोली में 27, चंपावत में 14, देहरादून में 307, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 87, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 36, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 15, ऊधम सिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 8 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1,281 मरीजों की मौत हो चुकी है और 828 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उधर,Uttarakhand-Corona Report राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 457 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 9, चमोली के 21, चंपावत के 6, देहरादून के 122, हरिद्वार के 49, नैनीताल के 39, पौड़ी के 100, पिथौरागढ़ के 30, रुद्रप्रयाग के 8, टिहरी के 46, ऊधमसिंह नगर के 2 और उत्तरकाशी के 25 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 5,176 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 285, बागेश्वर में 171, चमोली में 341, चंपावत में 160, देहरादून में 1652, हरिद्वार में 508, नैनीताल में 486, पौड़ी में 344, पिथौरागढ़ में 359, रुद्रप्रयाग में 91, टिहरी में 260, ऊधम सिंह नगर में 363 और उत्तरकाशी में 156 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में Uttarakhand-Corona Report आज 12,045 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 13,727 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 13,31,483 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 16,338 सैम्पल जांच प्रक्रिया में हैं।
यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें