News
यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में बच्चों समेत 14 बारातियों की मौत, कोहराम

प्रतापगढ़, देशज न्यूज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
एसपी ने बताया है कि ऐसी संभावना है कि बोलेरो के ड्राइवर के झपकी आ जाने के कारण ये हादसा घटित हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीडि़तों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में नबाबगंज इलाके के शेखापुर से सभी बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बारातियों की बोलेरो खड़े ट्रक में घुस गई। इस भीषण टक्कर के बाद बोलेरो में सवार 14 बारातियों की मौत हो गई. सूचना पर एसपी अनुराग आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।
एसपी ने बताया कि सभी बराती कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले हैं. यह दहला देने वाला सड़क हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज इनारा में हुआ। भीषण हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी कुंडा कई थानों की फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. हादसा इतना भयंकर था कि गैस कटर की मदद से ट्रक में घुसी बोलेरो को काटकर कई मृतकों को निकालना पड़ा. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
News
मछुआरों संग समंदर में राहुल गांधी ने लगाई डुबकी, पकड़ी मछलियां, नाव पर पकाईं और फिर ब्रेड और मछली करी मछुआरों संग बैठकर खाईं

कोल्लम: कांग्रेस के पूर्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जहां एक ओर खुद अपनी ही पार्टी के निशाने पर विपक्ष के साथ हैं वहीं उनका एक दूसरा ही रूप सामने आया। राहुल गांधी ने मछुआरों के जीवन को करीब से देखने-समझने के लिए उनके साथ समंदर में डुबकी लगाई। इससे पहले नौका में सवार होकर वो केरल के कोल्लम तट पर समुद्र में गए। जब मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाला तो वह भी बाकी मछुआरों के साथ पानी में उतर गए। उन्होंने भी मछुआरों संग मछलियां पकड़ीं।
थंगासेरी तट पर लौटने के बाद राहुल ने अपने गीले कपड़े बदले। उस वक्त नौका पर 23 मछुआरे थे। राहुल के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव के सी वेणुगोपाल और टी एन प्रतापन सहित पार्टी के चार नेता भी थे। मछुआरों ने राहुल को ब्रेड और मछली करी खिलाई। जो उन्होंने नौका पर पकाई थी।
राहुल तट पर पहुंचने से पहले करीब 10 मिनट तक मछुआरों संग तैरते रहे। राहुल ने जब देखा कि मछली पकड़ने के लिए जाल डालने के बाद कुछ मछुआरे नौका से समुद्र में छलांग लगा रहे हैं, तब वह भी पानी में उतर गए। उस वक्त नौका पर राहुल के एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी थे। उनके साथ मौजूद कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपने साथ के मछुआरों से यह जानने के बाद कि उनके साथी पानी के अंदर जाल को ठीक से फैला रहे हैं। वह एक अच्छे तैराक हैं। बाद में राहुल के सुद्र में डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें राहुल नीली टी-शर्ट और खाकी पतलून पहने समुद्र में नहाते दिख रहे हैं।
News
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का एक विरोध यह भी, मंत्री चला रहे थे स्कूटर, पीछे बैठी थीं मुख्यमंत्री, पहुंची दफ्तार पूछा, आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रील-डीजल की बढ़ती कीमतों का अनूठे ढंग से विरोध किया। ममता बनर्जी गुरुवार को कार की सवारी छोड़कर स्कूटर से मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंची। उनका स्कूटर मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे, जबकि सीएम उनके पीछे बैठी थीं। सीएम के स्कूटर पर दफ्तर जाने का पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया गया। उन्होंने बढ़ते ईंधन के दामों का विरोध करने का ये अनूठा तरीका निकाला था। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी इस महीने पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया।
ये साधारण स्कूटर नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाला ग्रीन स्कूटर था। इस दौरान हेलमेट पहनीं ममता बनर्जी मुंह पर मास्क लगाई हुई थीं और गले में एक पट्टा लटका रखा था. उस पट्टे पर अंग्रेजी में लिखा था, “आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना।
News
प.बंगालः जेपी नड्डा के दौरे से पहले उत्तर 24 परगना में निवर्तमान भाजपा पार्षद के घर को लक्ष्य बनाकर बमबारी, यहीं के गौरीपुर इलाके के एक जूट मिल श्रमिक के घर जेपी नड्डा करेंगे दोपहर का भोजन


-
BIRAUL5 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
Bihar7 days ago
मधुबनी नगर परिषद कार्यालय से पीएम शहरी आवास योजना की मुख्य संचिका गायब
-
Darbhanga5 days ago
कमतौल के दांत काटने वाला हमलावर-कामासुत सद्दाम बंधा जंजीर में
-
Bihar3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ परिवाद, चार मार्च को सुनवाई
-
BIRAUL5 days ago
घनश्यामपुर में गाड़ी और बाइक लगाकर शराब पीने-पिलाने के जुर्म में तीन पर एफआईआर, वाहन से शराब बरामद, गाड़ी-बाइक जब्त
-
Bihar5 days ago
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम दरभंगा में शुरू, अर्चना को प्रभारी जिलाधिकारी ने पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ, बहादुरपुर के प्रभारी की लापरवाही पर लगी फटकार
-
Darbhanga23 hours ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
News4 days ago
Cbi questions Abhishek wife कोयला घोटाला: अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई ने की डेढ़ घंटे तक पूछताछ