अप्रैल,25,2024
spot_img

यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में बच्चों समेत 14 बारातियों की मौत, कोहराम

spot_img
spot_img
spot_img

प्रतापगढ़, देशज न्यूज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार बेकाबू बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं।

एसपी ने बताया है कि ऐसी संभावना है कि बोलेरो के ड्राइवर के झपकी आ जाने के कारण ये हादसा घटित हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीडि़तों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में नबाबगंज इलाके के शेखापुर से सभी बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर बारातियों की बोलेरो खड़े ट्रक में घुस गई। इस भीषण टक्कर के बाद बोलेरो में सवार 14 बारातियों की मौत हो गई. सूचना पर एसपी अनुराग आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

एसपी ने बताया कि सभी बराती कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले हैं. यह दहला देने वाला सड़क हादसा मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज इनारा में हुआ। भीषण हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी कुंडा कई थानों की फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. हादसा इतना भयंकर था कि गैस कटर की मदद से ट्रक में घुसी बोलेरो को काटकर कई मृतकों को निकालना पड़ा. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें