अप्रैल,25,2024
spot_img

महिला इंस्पेक्टर ने बिना मास्क के बिजलीकर्मी को जड़ा थप्पड़, साथियों ने 35 गांवों की बत्ती गुल की

spot_img
spot_img
spot_img

बदायूं, देशज न्यूज। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बगैर मास्क लगाए जा रहे बिजली विभाग के एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। उसनेे महिला इंस्पेक्टर से जेई से बात करानी चाही, लेकिन मोबाइल छीनते हुए महिला इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इससे नाराज बिजलीकर्मियों ने थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और 35 गांवों की बिजली गुल कर दी।

बिजली गुल होने के बाद करीब 10 हजार घरों में अंधेरा हो गया। पुलिस अफसरों के मनाने पर बिजली कर्मचारियों ने अपनी जिद छोड़ी और बिजली सप्लाई बहाल की गई. ऐसे में करीब चार घंटे बिजली गुल रही. सीओ सिटी विनय द्विवेदी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कुंवरगांव कस्बे का मामला

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र का है. दरअसल, प्रदेश में अचानक कोरोना के ग्राफ में उछाल आया है. ऐसे में गृह विभाग के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस ने बदायूं जिले में बिना मास्क रोड पर टहलने वालों पर जुर्माना लगा रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को कुंवरगांव थाने में तैनात इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा कस्बे के मुख्य चौराहे पर बिना मास्क मिलने वालों पर जुर्माना लगा रही थीं. दोपहर करीब एक बजे विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ सुनील कुमार पेट दर्द की दवा लेने के लिए चौराहे पर पहुंचा था. उसे इंस्पेक्टर ने पकड़ लिया और चालान जमा करने को कहा, लेकिन सुनील के पास रुपए नहीं थे. आरोप है कि उसने अपने एक परिचित से 100 रुपए लेकर इंस्पेक्टर को दिए और जेई सतीश चंद्र से फोन पर बात कराने की कोशिश की।

लेकिन इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीन लिया और थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने एसएसओ को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया। यह बात जब उसके साथियों को पता चली तो सभी थाने पर इक_ा हो गए. सुनील को छुड़ाने की मांग को लेकर बिजली कर्मियों ने थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आसपास के 35 गांवों व कस्बे की बिजली सप्लाई ठप कर दी। शाम करीब 5 बजे सीओ सिटी विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिखित में शिकायती पत्र की मांग करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद बिजली कर्मी धरने से उठे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

बिजली कर्मियों से अभद्रता की गई

कुंवरगांव सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ जापान सिंह का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के रात सीने में दर्द हुआ था तो मैंने उससे कहा जाकर तुम दवा ले आओ. मैं ड्यूटी कर रहा हूं। जब वह दवा लेने जा रहा था तो रास्ते में उसका मास्क को लेकर चालान कर दिया. उसे थप्पड़ भी मारा। कर्मचारी को लॉकअप में बंद कर दिया. जब हम लोग पूरे मामले को लेकर बात करने थाने पहुंचे तो हम लोगों के साथ भी अभद्रता की गई।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें