मार्च,29,2024
spot_img

प्रियम गर्ग की कप्तानी में अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान

spot_img
spot_img
नई दिल्ली, देशज न्यूज । दक्षिण अफ्रीका में अगले साल होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप U19 World Cup-india team के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है । टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई है जबकि ध्रुव चंद जुरेल टीम के उप-कप्तान के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का यह 13वां संस्करण होगा, जो इस बार 16 टीमों के बीच खेला जाएगा। टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। भारत को पहली बार क्वालीफायर जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। भारतीय टीम सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्वकप का खिताब जीतने में सफल रही है। इसमें 2002 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत अंडर-19 का खिताब जीत चुका है। भारतीय टीम की नजर फिर से इस बार विश्वकप फतह करने पर होगी।
अंडर-19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम-
प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्वनोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल।प्रियम गर्ग की कप्तानी में अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का एलान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें