मार्च,29,2024
spot_img

अजमेर में ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से चालक और खलासी जिंदा जले

spot_img
spot_img
अजमेर। जिले के ब्यावर में नरबदखेड़ा के पास ओवरटेक के चक्कर में ब्यावर-उदयपुर हाइवे पर बुधवार देर रात ट्रेलर और कंटेनर की भीषण टक्कर में ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से लगी आग में ट्रेलर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। कंटेनर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
हाइवे से गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और ब्यावर से दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग इतनी तेज थी कि दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, चालक और खलासी के शव आग में बुरी तरह से जल गए थे। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
हादसे के दौरान जिस कंटेनर में आग लगी थी, उसमें कुरकुरे के पैकेट भरे हुए थे। ऐसे में डीजल टैंक फटने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर और खलासी को नीचे उतरने तक का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गईं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
ट्रेलर के नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक को फोन किया है। वह जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मालिक के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त होगी। कंटेनर के ड्राइवर और खलासी का भी पुलिस पता लगा रही है। जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें