अप्रैल,27,2024
spot_img

हावड़ा की रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का रविवार को दावा, बंगाल में तय है तृणमूल का पतन और भाजपा का उत्थान

spot_img
spot_img
spot_img

हावड़ा,देशज न्यूज। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रविवार को दावा किया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल का पतन और भाजपा का उत्थान निश्चित है।  शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द हो जाने के बाद उनकी जगह रविवार को हावड़ा की रैली को स्मृति ने संबोधित किया ।

 

रैली को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा कि दीदी को ‘जय श्रीराम’ से बैर है। स्मृति ईरानी ने स्पष्ट बंगाली में कहा, “मैंने सुना है कि दीदी भवानीपुर छोड़ रही है और नंदीग्राम जा रही है ।  दीदी भी अब जानती है कि बंगाल में कमल के फूल घर घर हैं।”  उन्होंने कहा कि दीदी की तृणमूल कांग्रेस जाने वाली है और भाजपा आने वाली है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि बंगाल में 138 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए।   उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”  उन्होंने   कहा कि आज फिर से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में  राम-नाम का डर बढ़ा है।    “कोई भी देशभक्त एक मिनट के लिए भी उस पार्टी में नहीं नहीं रह सकेगा जिसने जय श्री राम नारे का अपमान किया हो।’

म बंगाल के किसानों के केंद्र की परियोजना से वंचित होने को लेकर उन्होंने कहा, “दीदी बंगाल के किसानों को वंचित कर रही हैं। परिवर्तन होना तय है, बंगाल के लोगों ने फैसला किया है।”  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लॉक डाउन में आम लोगों के चावल और दालें लूट ली गयी। इस दौरान मंच पर राजीब बनर्जी समेत पांच तृणमूल कांग्रेस नेता भी स्मृति के साथ रैली में नजर आए। हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें