अप्रैल,19,2024
spot_img

आई दरार : गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु-सिमरिया पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद

spot_img
spot_img
आई दरार : गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु-सिमरिया पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बंदबेगूसराय, देशज टाइम्स । पूर्वोत्तर के राज्यों को देश के अन्य भाग से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु (सिमरिया पुल) पर बड़े वाहनों का परिचालन गुरुवार रात से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दरअसल पुल के सड़क मार्ग पर दरार आ गई है और एक बड़ा गड्ढ़ा बन गया है, जिसके बाद परिचालन रोकने का निर्णय लिया गया है। बड़े वाहनों का परिचालन रोकने के लिए बेगूसराय तथा पटना जिला प्रशासन द्वारा पुलिस पदाधिकारियों की दोनों ओर तैनाती की गई। साथ ही शनिवार तक दोनों ओर हाइट गेज लगा दिए जाएंगे।
डीएम राहुल कुमार ने बताया कि पुल के आंशिक क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। पटना जिला प्रशासन से भी समन्वय हो गया है। पुल का सड़क मार्ग धंसने के बाद एवं एनएचएआई में हड़कंप है। आई दरार : गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु-सिमरिया पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बंददोनों विभागों के वरीय अधिकारी दौरा कर इसके मरम्मत तथा ठोस विकल्प पर विचार विमर्श कर रहे हैं। पटना के गांधी सेतु और भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से भारी वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लग जाने के बाद से ही पूरे बिहार के वाहनों का लोड राजेन्द्र सेतु पर आ गया, जिसके बाद 16 टन से अधिक भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए बेगूसराय एवं पटना जिला प्रशासन ने दोनों ओर पुलिस को लगाया। हालांकि इसका भी कोई फायदा नहीं मिला तथा दोनों ओर मौजूद सिपाही एवं संबंधित थाना 200 से 500 रुपया लेकर धड़ल्ले से 70-80 टन भारी वाहनों को पुल पार करवा रहे थे जिसके कारण पुल की हालत नाजुक हो गई।आई दरार : गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु-सिमरिया पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद
यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें