अप्रैल,19,2024
spot_img

बालू गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम

spot_img
spot_img

 मौत का सौदाग़री कर रहें हैं अवैध  रूप से कारोबार करने वाले बालू माफिया। सरकार की ओर से रोक लगाने के बावजूद बालू माफियाओं की पौ बारह है।

देवघर, देशज न्यूज। कुंडा थाना अंतर्गत पाड़े दुकान के समीप दो छात्रों को बालू ट्रेक्टर ने कुचलते हुए उनकी ईहलीला समाप्त कर दिया है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब पांडे दुकान के निकट दो छात्र जो घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे उन्हें बालू गिराकर लौट रहे ट्रेक्टर ने कुचल दिया जिससे एक छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी वही दूसरे गम्भीर घायल युवक को एक निजी क्लिनिक ले जाने के क्रम में मौत हो गयी है। Returning by falling sand, tractor crushed two students
 बताया जा रहा है की दोनों युवक एक बाईक पर सवार थे।वहीं घोड़ दौड़ा निवासी मृतक बंटी राउत पिता सुनील राऊत और टुनटुन राऊत पिता मनीजर राउत जो रिक्शा चलाकर बच्चे को शिक्षा दे रहे थे आज उनका पूरा परिवार बिखर गया है।बालू गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम
वहीं घटना से आक्रोशित हो परिजन सहित मोहल्ले वाले सड़क पर उतर कर रोड जाम कर दिया । घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंडा थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।
 सवाल यह उठता है कि जब अभी एनजीटी लागू है और राज्य के सभी बालू घाटों से बालू के उठाव पर रोक है बावजूद बालू कारोबारी अवैघ रूप से बालु का उठाव किसके छत्रछाया में और कैसे कर रहे हैं?क्या सम्बंधित थाना का रवैया इनके प्रति उदासीन है या उनकी भी अपनी होली दिवाली मन रही है।Returning by falling sand, tractor crushed two students
 जिला खनन पदाधिकारी का कड़ा रोक के निर्देश के बावजूद यह कारोबार अवैध रूप से जिला के प्रायः हर प्रखण्ड में चल रहा है जिसमें सारठ प्रखण्ड पर गौर फरमाएंगे तो लोगों के अनुसार यहां सबसे ज्यादा बालू का उठाव विभिन्न घाटों और नदियों से अवैध रुप से जारी है। बहरहाल पहले तो माफिया बालू का अवैध कारोबार कर रहे थे अब तो लोगों की जान भी जा रही है पता नहीं इनपर नकेल कसने में क्यों विफल हो रही है पुलिस प्रशासन। Returning by falling sand, tractor crushed two students बालू गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर से कुचलकर 2 छात्रों की मौत, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम
यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें