अप्रैल,26,2024
spot_img

ए मेरे हर दिल अजीज, मेरे सदैव करीब, मेरे दोस्त अरूण तेरी बहुत याद आती है: PM Modi

spot_img
spot_img
spot_img
नई दिल्ली, देशज न्यूज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा, मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, इस दिन पिछले साल हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान थे।
प्रधानमंत्री ने साझा किया श्रद्धांजलि सभा के भाषण का वीडियो प्रधानमंत्री ने 10 सितंबर 2019 को अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में दिए अपने भाषण का 14 मिनट का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया।PM Modi remembers Arun Jaitley death anniversary
आयु में छोटे मित्र को पुष्पांजलि देना मेरा दुर्भाग्य : मोदी
इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें अपने घनिष्ठ और आयु में छोटे मित्र को पुष्पांजलि अर्पित करनी पड़ रही है। मित्र के अंतिम दर्शन नहीं कर पाने का बोझ हमेशा उनके मन पर बना रहेगा। असल में जिस समय जेटली का निधन हुआ प्रधानमंत्री बहरीन के विदेश दौरे पर थे।
मोदी ने कहा कि जेटली की कमी को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते लेकिन हमेशा महसूस करते हैं। उन्होंने जेटली को छात्र राजनीति की नर्सरी में जन्में पौधे की संज्ञा देते हुए कहा कि वह देश की राजनीति के फलक में एक वटवृक्ष बनकर उभर आए यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है। PM Modi remembers Arun Jaitley death anniversary
प्रधानमंत्री ने इस दौरान उनके वकालत के कौशल के साथ-साथ मंत्रिमंडल में चर्चा के दौरान पुरानी घटनाओं का हवाला देकर मार्गदर्शन करने की भी प्रशंसा की।PM Modi remembers Arun Jaitley death anniversary

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें