अप्रैल,20,2024
spot_img

पटना की एसएसपी, सिटी एसपी की गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं, मंत्री के बेटे की चेकिंग नहीं… 

spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज। पटना सहित पूरे देश में वाहनों की चेकिंग चल रही है। वाहन चेकिंग को लेकर पटना में हर दिन मारा मारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रविवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी की चेकिंग नहीं करने पर एक दारोगा और एक  पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। सांसद राम कृपाल यादव के बेटे को फाइन भरना पड़ा। मगर पटना की एसएसपी गरिमा मलिक और सिटी एसपी खुद नियम का पालन नहीं कर रहे।  दोनों  की गाड़ी के  इंश्योरेंस की अवधि डेढ़ साल पहले खत्फेम हो चुकी है मगर दोनों गाड़ियां सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रही हैं। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस के सीनियर ऑफिसर इसके निदान में जुट गए हैं।
पटना में पिछले तीन दिनों से चल रही  वाहन चेकिंग के क्रम में करीब दो हजार वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें करीब डेढ़ हजार लोगों की गाड़ियों से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए  जुर्माना वसूला। वाहन चेकिंग को लेकर पटना के आयुक्त से लेकर एसएसपी तक सड़कों पर नजर आए। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों को पुलिस दौड़ा -दौड़ा कर पकड़ती  नजर आयी । लेकिन पटना की  जो पुलिस आम लोगों की गाड़ी पकड़ने के लिए इतनी तत्परता दिखा रही है उसके ही सबसे बड़े हाकिम की गाड़ी का इंश्योरेंस डेढ़ साल पहले खत्म हो चुका है। इस मामले में पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सरकारी गड़ियों को एमवीआई एक्ट के तहत इंश्योरेंस और फिटनेस में छूट रहती है। फिर भी हम इसकी जानकारी ले रहे हैं और अपनी गाड़ी को शीघ्र अपडेट करवा लेंगे।    पटना की एसएसपी, सिटी एसपी की गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं, मंत्री के बेटे की चेकिंग नहीं... 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें