News
संसद भवन में घुसने की कोशिश करते संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने चाकू के साथ दबोचा


नई दिल्ली, देशज न्यूज। सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह दिनदहाड़े चाकू लेकर संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश की। गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल उससे दिल्ली पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस ने व्यक्ति के मानसिक रूप से परेशान होने की आशंका जताई है।
