News
कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी सुरंग

कठुआ, देशज न्यूज। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के इरादे से खोदी गई एक और सुरंग मिली है। पाकिस्तान की सीमा से लगी इस सुरंग की खोज सतर्क बीएसएफ जवानों ने की है। इसके बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू (BSF detects cross-border tunnel in Kathua) कर दिया है।
पाकिस्तान आतंकवाद को जम्मू कश्मीर में बढ़ावा देने का हर संभव कोशिश कर रहा है। चाहे वह सीमा पार से गोलीबारी करके आतंकियों को घुसपैठ कराना हो या फिर आतंकियों को हर तरह से (Pakistan dug tunnel on the international border of Kathua for infiltration of terrorists) मदद के लिए पैसे व हथियार मुहैया कराने की बात हो। भारत के सतर्क सुरक्षाबल पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम बनाते आ रहे हैं।
बुधवार को बीएसएफ के जवान रोजाना की तरह हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे तभी उन्हें बोबिया क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी गई सुरंग का पता चला। (Pakistan dug tunnel on the international border of Kathua for infiltration of terrorists) सुरंग देखते ही सतर्क जवानों (BSF detects cross-border tunnel in Kathua) ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। माना जा रहा है कि इस सुरंग के जरिए आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए हैं।
बोबियां तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में (Pakistan dug tunnel on the international border of Kathua for infiltration of terrorists) बीएसएफ ने सीआरपीएफ तथा (BSF detects cross-border tunnel in Kathua) पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और इस दौरान लोगों की से भी पूछताछ की जा रही है।
News
गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर ‘कमलम’ रखा, जानिए क्यों है यह खास नाम कमलम

गांधीनगर/अहमदाबाद, देशज न्यूज। गुजरात का कई लाभकारी तत्वों वाला ड्रैगन फ्रूट अब कमलम के नाम से जाना जायेगा। राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर “कमलम” रख दिया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने आज की है।
मुख्यमंत्री रूपानी ने कहा कि राज्य में पैदा होने वाला (Gujarat government renamed the fruit, not the city, the drag) ड्रैगन फ्रूट चीन का नही है। यह फल कैक्टस जैसे पौधों पर उगता है और च्यूइंगम और अन्य जड़ी-बूटियों में इसका प्रयोग किया जाता है। इसलिए हमने इसे संस्कृत भाषा में नया नाम कमलम दिया है। उन्होंने बताया कि इस नाम को पेटेंट कराने की प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, दक्षिण गुजरात सहित कच्छ में ड्रैगन फ्रूट उगाया जाता है। (Gujarat government renamed the fruit, not the city, the drag) कच्छ में 275 एकड़ में इसका उत्पादन किया जाता है।
दरअसल, क्षेत्र के किसानों ने सांसद विनोद चावड़ा को फल (Gujarat government renamed the fruit, not the city, the drag) के नाम का बदलने के लिए ज्ञापन दिया था। किसानों का मानना है कि इस प्रोटीन युक्त फल का विदेशी नाम है। इसके बाद मुख्यमंत्री रूपानी ने इस फ्रूट का नाम ड्रैगन के बजाय कमल के फल के नामकरण की घोषणा की। खास (Gujarat government renamed the fruit, not the city, the drag) बात यह है कि गुजरात में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का नाम भी कमलम है।
News
गुजरात की राजनीति में ओवैसी की एंट्री, AIMIM ने राज्य में साबिर काबलीवाला को बनाया अध्यक्ष

राज्य में बीपीटी और एआईएमआईएम मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव
अहमदाबाद, देशज न्यूज। गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच गुजरात की राजनीति ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने इंट्री करने के संकेत (Owaisi’s entry in Gujarat politics, AIMIM appointed state president Sabir Kabliwala)दिए हैं। एआईएमआईएम ने प्रदेश में अपनी पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया है।
एआईएमआईएम ने गुजरात में स्थानीय नगरपालिका चुनावों से पहले अहमदाबाद जमालपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर काबलीवाला को बधाई दी। माना जा रहा है कि एआईएमआईएम स्थानीय निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
इससे पहले गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के लिए एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ने अहमदाबाद का दौरा किया था।
जानकारी मिली है कि छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) और ओवैसी की एआईएमआईएम मिलकर राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने (Owaisi’s entry in Gujarat politics, AIMIM appointed state president Sabir Kabliwala) भी राज्य की सभी सीटों पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
News
Line Of Control:सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 3 आतंकी ढेर, 4 भारतीय सैनिक घायल

जम्मू, देशज न्यूज। जम्मू संभाग के उपजिला अखनूर के खोड सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्म्द आतंकी संगठन से संबंधित हैं। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी में भारतीय सेना के चार जवान भी (infiltration bid foiled alone line of control) घायल हुए हैं। घायल जवानों का उपचार सैन्य अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पाकिस्तान ने उपजिला अखनूर की नियंत्रण रेखा पर बसे खोड़ सेक्टर में भारी गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलाबारी आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल (Army attempts to infiltrate failed, three terrorists killed, four Indian soldiers injured) करवाने के लिए की जा रही थी। लेकिन सर्तक भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना के इन मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गोलीबारी के बीच जवानों ने आतंकियों के एक दल को सीमा की तरफ आते हुए देखा। जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा के करीब पहुंचे भारतीय जवानों ने बिना समय गवाए उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए जबकि दो आतंकी वापस भाग गए। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को कवर देते हुए गोलाबारी तेज (infiltration bid foiled alone line of control) कर दी। जिसका भारतीय जवानों ने भी करारा जवाब दिया लेकिन इस दौरान भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए। गोलाबारी के बीच तीनों घायल जवानों को मौके से निकालकर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका (Army attempts to infiltrate failed, three terrorists killed, four Indian soldiers injured) उपचार जारी है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के चलते सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियंत्रण रेखा व अंतराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान (Army attempts to infiltrate failed, three terrorists killed, four Indian soldiers injured)कोई न कोई नापाक हरकत कर सकता है।
-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Patna7 days ago
रूपेश सिंह हत्या में सीएम नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, बीस घंटे बीत चुके
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Jaley23 hours ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga3 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Bihar2 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन