मार्च,29,2024
spot_img

भारत को युद्ध की धमकी के साथ, पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

spot_img
spot_img

इस्लामाबाद, देशज न्यूज। पाकिस्तान ने गुरुवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल को सोनमियानी प्रक्षेपण केन्द्र से छोड़ा गया। इसकी मारक क्षमता 290 से 320 किलोमीटर तकहै और यह 700 किलोग्राम आयुध ले जा सकता है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरीफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम का सरहाना की है और राष्ट्र को बधाई दी है। पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के लिए अपनी नौसेना को अलर्ट करने के साथ कराची के तीन वायुमार्ग बंद कर दिए थे। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल जुबैर मेहमूद हयात और सर्विसिस चीफ ने भी टीम को बधाई दी है।

 पाकिस्तान के नागरिक उड्‌डयन प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर बंदरगाहों को सतर्क रहने की सलाह दी थी। पाकिस्तान की ओर से उठाए कदम को देखते हुए पहले ही आशंका जताई जी रही थी कि पाकिस्तान कराची के पास अपने सोनमियानी टेस्ट रेंज से मिसाइल का परीक्षण करने वाला है। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र पर लगी चार दिवसीय पाबंदी एक सितम्बर को खत्म होगी। प्रशासन ने पायलटों को कराची को पार करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की सूचना जारी की थी।भारत को युद्ध की धमकी के साथ, पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें