मार्च,29,2024
spot_img

सुशासन का छापाखाना शुरू, इसमें पुलिस की फुर्ती देखिए….पान मसाला की दुकानों पर छापा

spot_img
spot_img

 बिहार सरकार के पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश 01 सितम्बर सेे लागू होने के बाद अधिकारियों ने दुकानों पर छापा मारकर पान मसाला जब्त किया। पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने के बिहार सरकार ने राज्य में पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, ट्रांसपोर्टेशन तथा बिक्री काे प्रतिबंधित कर दिया है।

आरा, देशज टाइम्स। रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने स्टेशन रोड, बस स्टैंड, शहीद चौक आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर पान मसाला की दुकानों पर छापेमारी की तथा पान मसाला सामग्री को जब्त किया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिये दुकानों पर छापे मारे जाएंगे तथा पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी से अपील करते हुये कहा है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने आम लोगों से पान मसाला का सेवन नहीं करने की आग्रह किया है। पान मसाला का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सुशासन का छापाखाना शुरू, इसमें पुलिस की फुर्ती देखिए....पान मसाला की दुकानों पर छापा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें